ETV Bharat / state

झाबुआ उपचुनाव: आचार संहिता उल्लंघन के चलते वीएल कांताराव ने दिए कार्रवाई के निर्देश - मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव

झाबुआ में विधानसभा उपचुनाव के चलते मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव और भारत निर्वाचन आयोग के सचिव ने संयुक्त रूप से झाबुआ का दौरा किया.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 12:12 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:50 PM IST

झाबुआ। मध्यप्रदेश में इकलौते विधानसभा उपचुनाव पर निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर है. मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव और भारत निर्वाचन आयोग के सचिव ने संयुक्त रूप से झाबुआ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिला अधिकारियों की बैठक भी ली. निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए कार्रवाई के निर्देश


निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की कुल 70 शिकायतें मिली हैं, इनमें से 19 शिकायतें गंभीर हैं, जिनका निराकरण बुधवार तक कर दिया जाएगा. शहर में शरद पूर्णिमा के बहाने राजनीति करने के चलते भाजपा पार्षद के खिलाफ निर्वाचन अधिकारी के प्रतिवेदन पर एक FIR दर्ज कराई गई है.


वीएल कांताराव ने बताया कि अब से निर्वाचन जिले में वीडियोग्राफी की टीमें बढ़ाई जाएगी और तमाम बड़े नेताओं की सभाओं और मंत्रियों को फॉलो किया जाएगा ताकि उनके कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराई जा सके.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्टर को निर्वाचन से संबंधित जानकारियां मीडिया से साझा नहीं करने पर खेद व्यक्त किया. साथ ही आदर्श आचार संहिता के बावजूद जिले में मोटर व्हीकल एक्ट की प्रभावी कार्रवाई न करने पर RTO के खिलाफ भी एक्शन लेने की बात कही है. झाबुआ लोक निर्माण विभाग के ईई द्वारा विभागीय मंत्रियों से मिलने पर मुख्य चुनाव अधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए.

झाबुआ। मध्यप्रदेश में इकलौते विधानसभा उपचुनाव पर निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर है. मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव और भारत निर्वाचन आयोग के सचिव ने संयुक्त रूप से झाबुआ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिला अधिकारियों की बैठक भी ली. निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए कार्रवाई के निर्देश


निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की कुल 70 शिकायतें मिली हैं, इनमें से 19 शिकायतें गंभीर हैं, जिनका निराकरण बुधवार तक कर दिया जाएगा. शहर में शरद पूर्णिमा के बहाने राजनीति करने के चलते भाजपा पार्षद के खिलाफ निर्वाचन अधिकारी के प्रतिवेदन पर एक FIR दर्ज कराई गई है.


वीएल कांताराव ने बताया कि अब से निर्वाचन जिले में वीडियोग्राफी की टीमें बढ़ाई जाएगी और तमाम बड़े नेताओं की सभाओं और मंत्रियों को फॉलो किया जाएगा ताकि उनके कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराई जा सके.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्टर को निर्वाचन से संबंधित जानकारियां मीडिया से साझा नहीं करने पर खेद व्यक्त किया. साथ ही आदर्श आचार संहिता के बावजूद जिले में मोटर व्हीकल एक्ट की प्रभावी कार्रवाई न करने पर RTO के खिलाफ भी एक्शन लेने की बात कही है. झाबुआ लोक निर्माण विभाग के ईई द्वारा विभागीय मंत्रियों से मिलने पर मुख्य चुनाव अधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए.

Intro:झाबुआ : मध्यप्रदेश में इकलौते विधानसभा उपचुनाव पर निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर है। आज मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव और भारत निर्वाचन आयोग के सचिव ने संयुक्त रूप से झाबुआ जिले का भ्रमण किया । इस दौरान जिला अधिकारियों की बैठक भी ली । बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।


Body:निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में उपचुनाव के लिए जारी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में कुल 70 शिकायतें प्राप्त हुई है, उसमें से 19 शिकायतें गंभीर किस्म की है ,जिसका निराकरण बुधवार तक कर दिया जाएगा । शहर में शरद पूर्णिमा के बहाने राजनीति करने के चलते भाजपा पार्षद के खिलाफ निर्वाचन अधिकारी के प्रतिवेदन पर एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब से निर्वाचन जिले में वीडियोग्राफी की टीमें बढ़ाई जाएगी और तमाम बड़े नेताओं की सभाओं और मंत्रियों को फॉलो किया जाएगा ताकि उनके कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराई जा सके।


Conclusion:मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला कलेक्टर को निर्वाचन से संबंधित जानकारियां मीडिया से साझा ना करने पर खेद व्यक्त किया साथ कार्रवाई की बात कहते हुए हर समय मीडिया को उपलब्ध रहने के निर्देश कलेक्टर को दिए हैं। आदर्श आचार संहिता के बावजूद जिले में मोटर व्हीकल एक्ट की प्रभावी कार्रवाई न करने पर आईटीओ के खिलाफ भी एक्शन लेने की बात कही है । चुनावी रैली और सभाओं में वीर बनाने के लिए वाहनों में पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा बल्क में पेट्रोल देने पर प्रत्याशियों के खाते में खर्च जोड़ने के निर्देश भी दिए गए हैं। झाबुआ लोक निर्माण विभाग के ईई द्वारा विभागीय मंत्रियों से मिलने पर मुख्य चुनाव अधिकारी ने कार्रवाई की बात कही है ।
बाइट : वीएल कांताराव, मुख्य निर्वाचन अधिकारी मध्य प्रदेश
Last Updated : Oct 16, 2019, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.