झाबुआ। मध्यप्रदेश में इकलौते विधानसभा उपचुनाव पर निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर है. मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव और भारत निर्वाचन आयोग के सचिव ने संयुक्त रूप से झाबुआ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिला अधिकारियों की बैठक भी ली. निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की कुल 70 शिकायतें मिली हैं, इनमें से 19 शिकायतें गंभीर हैं, जिनका निराकरण बुधवार तक कर दिया जाएगा. शहर में शरद पूर्णिमा के बहाने राजनीति करने के चलते भाजपा पार्षद के खिलाफ निर्वाचन अधिकारी के प्रतिवेदन पर एक FIR दर्ज कराई गई है.
वीएल कांताराव ने बताया कि अब से निर्वाचन जिले में वीडियोग्राफी की टीमें बढ़ाई जाएगी और तमाम बड़े नेताओं की सभाओं और मंत्रियों को फॉलो किया जाएगा ताकि उनके कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराई जा सके.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्टर को निर्वाचन से संबंधित जानकारियां मीडिया से साझा नहीं करने पर खेद व्यक्त किया. साथ ही आदर्श आचार संहिता के बावजूद जिले में मोटर व्हीकल एक्ट की प्रभावी कार्रवाई न करने पर RTO के खिलाफ भी एक्शन लेने की बात कही है. झाबुआ लोक निर्माण विभाग के ईई द्वारा विभागीय मंत्रियों से मिलने पर मुख्य चुनाव अधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए.