ETV Bharat / state

BJP, RSS और VHP ने राम मंदिर के नाम पर करोड़ों का चंदा किया जमा, हिसाब देंः कांतिलाल भूरिया - Kantilal Bhuria

कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने राम मंदिर के चंदे को लेकर बीजेपी, आएसएस और विश्व हिंदू परिषद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, लोगों ने रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए करोड़ों रुपए की धनराशि दान में दी थी. आज तक उसका हिसाब नहीं दिया गया.

congress-mla-kantilal-bhuria
कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:45 PM IST

झाबुआ। कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने राम मंदिर के चंदे को लेकर बीजेपी, आएसएस और विश्व हिंदू परिषद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, मंदिर निर्माण के लिए संघ और विहिप द्वारा देश भर में रथ यात्रा निकालकर करोड़ों रुपये का चंदा इकट्ठा किया गया था, लेकिन आज तक उसका कोई हिसाब नहीं दिया गया. भूरिया ने कहा कि, रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए देश के लाखों लोगों ने करोड़ों रुपए की धनराशि दान में दी थी. भूरिया के मुताबिक इस दौरान करीब दो से ढाई हजार करोड़ रुपए की राशि मंदिर निर्माण के नाम पर एकत्र की गई थी. इस राशि को विहिप और संघ राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपे.

कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया

कांतिलाल भूरिया ने कहा कि, संघ और विहिप द्वारा एकत्र की गई राशि का उपयोग राम मंदिर निर्माण में होना चाहिए, ताकि लोगों की भावनाओं का सम्मान किया जा सके. विधायक भूरिया ने राम मंदिर की आधार शिला रखने पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था. आज मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने के साथ ही राम मंदिर के लिए चलाया गया आंदोलन फलीभूत हो गया, जिसने भगवा दल को सत्ता के शिखर तक पहुंचा दिया.

भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे. पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन की शुरुआत की और फिर पीएम मोदी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के साथ ही भूमि पूजन संपन्न हो गया. कार्यक्रम के दौरान नौ शिलाओं की पूजा की गई और पीएम मोदी ने मंदिर की नींव की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाया.

इससे पहले पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया. भूमि पूजन से पहले मोदी हनुमानगढ़ी स्थित मंदिर पहुंचे और राम मंदिर निर्माण के लिए हनुमान जी से आशीर्वाद मांगा. मंदिर में कुछ समय पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम राम जन्मभूमि क्षेत्र के लिए रवाना हुए और वहां पहुंचकर भगवान राम को दंडवत प्रणाम किया. इसके बाद भूमि पूजन समारोह हुआ.

झाबुआ। कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने राम मंदिर के चंदे को लेकर बीजेपी, आएसएस और विश्व हिंदू परिषद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, मंदिर निर्माण के लिए संघ और विहिप द्वारा देश भर में रथ यात्रा निकालकर करोड़ों रुपये का चंदा इकट्ठा किया गया था, लेकिन आज तक उसका कोई हिसाब नहीं दिया गया. भूरिया ने कहा कि, रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए देश के लाखों लोगों ने करोड़ों रुपए की धनराशि दान में दी थी. भूरिया के मुताबिक इस दौरान करीब दो से ढाई हजार करोड़ रुपए की राशि मंदिर निर्माण के नाम पर एकत्र की गई थी. इस राशि को विहिप और संघ राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपे.

कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया

कांतिलाल भूरिया ने कहा कि, संघ और विहिप द्वारा एकत्र की गई राशि का उपयोग राम मंदिर निर्माण में होना चाहिए, ताकि लोगों की भावनाओं का सम्मान किया जा सके. विधायक भूरिया ने राम मंदिर की आधार शिला रखने पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था. आज मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने के साथ ही राम मंदिर के लिए चलाया गया आंदोलन फलीभूत हो गया, जिसने भगवा दल को सत्ता के शिखर तक पहुंचा दिया.

भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे. पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन की शुरुआत की और फिर पीएम मोदी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के साथ ही भूमि पूजन संपन्न हो गया. कार्यक्रम के दौरान नौ शिलाओं की पूजा की गई और पीएम मोदी ने मंदिर की नींव की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाया.

इससे पहले पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया. भूमि पूजन से पहले मोदी हनुमानगढ़ी स्थित मंदिर पहुंचे और राम मंदिर निर्माण के लिए हनुमान जी से आशीर्वाद मांगा. मंदिर में कुछ समय पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम राम जन्मभूमि क्षेत्र के लिए रवाना हुए और वहां पहुंचकर भगवान राम को दंडवत प्रणाम किया. इसके बाद भूमि पूजन समारोह हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.