झाबुआ। 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत झाबुआ कलेक्टर प्रशासनिक अमले के साथ थांदला विकासखंड के रतनामी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर ने गांव के स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों और उप स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्था देखी और खामियों को दूर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.
रतनामी गांव पहुंचे कलेक्टर ने ग्रामीणों से संवाद किया. उन्होंने मतदान का महत्व बताते हुए ग्रामीणों से कहा कि गांव में जितने मतदान केंद्र होंगे, उतना वोट प्रतिशत गांव में बढ़ेगा और लोग भी अपने मत के प्रति जागरूक होंगे. इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर से चर्चा करते हुए गांव की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. इस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए उन्हें दूर करने की बात कही.
बता दें कि कमलनाथ सरकार आम लोगों से सीधा संवाद करना चाहती है. इस बात को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने 'आप की सरकार आपके द्वार' योजना का क्रियान्वयन किया है. इस योजना के तहत एक महीने में दो बार जिला अधिकारी ग्रामीण अंचलों का दौरा करेंगे और ग्रामीणों की समस्या सुनकर उनका निराकरण करेंगे, ताकि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों को जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ें.