ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra वीडी शर्मा का आरोप, देश विरोधी ताकतों के समर्थन से चल रही ये यात्रा - वीडी शर्मा का भारत जोड़ो यात्रा पर बयान

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में देश विरोधी नारे के मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने निशाना साधा है. वीडी शर्ना ने इस यात्रा को पाकिस्तान प्रेरित आतंकवाद को समर्थन करने वाले लोगों की यात्रा बताया है (vd sharma target on Bharat Jodo Yatra). वीडी ने कहा है ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं वीडी शर्मा ने उमंग सिंघार के मुद्दे को लेकर प्रियंका गांधी को भी आड़े हाथों लिया है.

Bharat Jodo Yatra
वीडी शर्मा का आरोप
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 5:31 PM IST

झाबुआ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) भाजपा के निशाने पर है. शुक्रवार को झाबुआ आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आरोप लगाया कि ये यात्रा पाकिस्तान के समर्थन से निकाली जा रही है और यात्रा में देश विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं. ये यात्रा भारत जोड़ो नहीं बल्कि भारत तोड़ो यात्रा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष गुजरात चुनाव प्रचार से लौटते समय कुछ समय के लिए झाबुआ रुके थे. उन्होंने कहा जो यात्रा पाकिस्तान के समर्थन से चल रही हो (vd sharma target on Bharat Jodo Yatra), जिस यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हो, ऐसे लोगों से आप क्या अपेक्षा कर सकते हो.

जेएनयू और सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले वीडी शर्मा: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा खुद मध्य प्रदेश कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जो राहुल गांधी की यात्रा का वीडियो जारी हुआ है, उसमें देश विरोधी नारे लग रहे हैं. शर्मा ने कहा मुझे आश्चर्य इसलिए नहीं है, क्योंकि जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े करने की बात जब कही जाती है, तब भी राहुल गांधी उन लोगों का समर्थन करते हैं. वीडी शर्मा ने कहा कि जब मोहनचंद शर्मा की आतंकवादियों के हाथों शहादत होती है तब मध्य प्रदेश में उनके सिपहसालार दिग्विजय सिंह ये कहते हैं कि ये फर्जी एनकाउंटर है (vd sharma target rahul gandhi). उस आतंकवादी का सम्मान करने के लिए उसके घर जाते हैं, जिसे सुप्रीम कोर्ट फांसी की सजा देता है. जब भारतीय सेना पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सिर कलम करती है, राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह के पेट में दर्द होता है. वे पूछते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक का प्रूफ क्या है.

भारत जोड़ो यात्रा पर वीडी शर्मा का आरोप

वीडी ने बताया पाकिस्तान प्रेरित यात्रा: वीडी शर्मा ने कहा कि मैं मांग करना चाहता हूं कि गंभीरता के साथ ये देखना चाहिए कि राहुल गांधी की यात्रा में पाकिस्तान प्रेरित आतंकवाद का समर्थन करने वाले लोग या जो लोग देश विरोधी नारे लगा रहे हैं वे कौन है? उन्होंने कहा कि प्रदेश की धरती पर देश विरोधी नारे लगाने वाला एक भी नहीं बच सकता है. ऐसे लोग नारे लगाएंगे तो इसका जवाब भी एमपी में मिलेगा. वीडी शर्मा ने कहा ये भारत जोड़ो यात्रा बल्कि भारत को तोड़ने वालों का समर्थन करने वाली यात्रा है.

Bharat Jodo Yatra लगे देश विरोधी नारे, CM बोले क्या फिर भारत तोड़ने की साजिश, कांग्रेस ने बताया बेशर्म जालसाज पार्टी

इन मुद्दों पर भी बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष: वनवासी और आदिवासी वाले मुद्दे पर वीडी शर्मा ने कहा उन्हें इतिहास पढ़ने की जरूरत है. मैं पूछना चाहता हूं कि राहुल गांधी ने आदिवासी वर्ग के लिए क्या कियाय जब अटल बिहारी प्रधान मंत्री बने तब इस देश के अंदर आदिवासी समाज के भाई-बहनों के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री ने अलग से जनजाति मंत्रालय बनाया था, नहीं तो इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान पशु पालन मंत्रालय के साथ उसे रखा था. एक तरफ राहुल गांधी, उनकी यात्रा और कांग्रेस के लोग देश के अंदर नफरत फ़ैलाने का काम करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ हमारी सरकार आदिवासी समाज को हक और अधिकार सम्पन्न बनाने में लगी है.

प्रियंका गांधी पर बीजेपी का तंज,वीडी शर्मा बोले 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा देने वालीं, सिंघार पर करेंगी कार्रवाई

उमंग सिंघार पर क्यों नहीं बोलीं प्रियंका: प्रदेश अध्यक्ष ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे 'बेटी है तो लड़ सकती हैं' अभियान चलाती है तो फिर, अपनी पार्टी के विधायक उमंग सिंघार के लिए एक शब्द भी क्यों नहीं बोल रही हैं. जबकि उनके विधायक उमंग सिंघार पर एक बेटी ने गंभीर आरोप लगाए हैं और एफआईआर दर्ज कराई है. वीडी शर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी यदि आपमें जरा भी स्वाभिमान है और यदि आप महिलाओं का सम्मान करती हैं तो महिला होने के नाते उस बेटी को न्याय क्यों नहीं दिला रही है. उसके बार में आपने आज तक एक शब्द भी नहीं बोला है.

झाबुआ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) भाजपा के निशाने पर है. शुक्रवार को झाबुआ आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आरोप लगाया कि ये यात्रा पाकिस्तान के समर्थन से निकाली जा रही है और यात्रा में देश विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं. ये यात्रा भारत जोड़ो नहीं बल्कि भारत तोड़ो यात्रा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष गुजरात चुनाव प्रचार से लौटते समय कुछ समय के लिए झाबुआ रुके थे. उन्होंने कहा जो यात्रा पाकिस्तान के समर्थन से चल रही हो (vd sharma target on Bharat Jodo Yatra), जिस यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हो, ऐसे लोगों से आप क्या अपेक्षा कर सकते हो.

जेएनयू और सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले वीडी शर्मा: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा खुद मध्य प्रदेश कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जो राहुल गांधी की यात्रा का वीडियो जारी हुआ है, उसमें देश विरोधी नारे लग रहे हैं. शर्मा ने कहा मुझे आश्चर्य इसलिए नहीं है, क्योंकि जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े करने की बात जब कही जाती है, तब भी राहुल गांधी उन लोगों का समर्थन करते हैं. वीडी शर्मा ने कहा कि जब मोहनचंद शर्मा की आतंकवादियों के हाथों शहादत होती है तब मध्य प्रदेश में उनके सिपहसालार दिग्विजय सिंह ये कहते हैं कि ये फर्जी एनकाउंटर है (vd sharma target rahul gandhi). उस आतंकवादी का सम्मान करने के लिए उसके घर जाते हैं, जिसे सुप्रीम कोर्ट फांसी की सजा देता है. जब भारतीय सेना पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सिर कलम करती है, राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह के पेट में दर्द होता है. वे पूछते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक का प्रूफ क्या है.

भारत जोड़ो यात्रा पर वीडी शर्मा का आरोप

वीडी ने बताया पाकिस्तान प्रेरित यात्रा: वीडी शर्मा ने कहा कि मैं मांग करना चाहता हूं कि गंभीरता के साथ ये देखना चाहिए कि राहुल गांधी की यात्रा में पाकिस्तान प्रेरित आतंकवाद का समर्थन करने वाले लोग या जो लोग देश विरोधी नारे लगा रहे हैं वे कौन है? उन्होंने कहा कि प्रदेश की धरती पर देश विरोधी नारे लगाने वाला एक भी नहीं बच सकता है. ऐसे लोग नारे लगाएंगे तो इसका जवाब भी एमपी में मिलेगा. वीडी शर्मा ने कहा ये भारत जोड़ो यात्रा बल्कि भारत को तोड़ने वालों का समर्थन करने वाली यात्रा है.

Bharat Jodo Yatra लगे देश विरोधी नारे, CM बोले क्या फिर भारत तोड़ने की साजिश, कांग्रेस ने बताया बेशर्म जालसाज पार्टी

इन मुद्दों पर भी बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष: वनवासी और आदिवासी वाले मुद्दे पर वीडी शर्मा ने कहा उन्हें इतिहास पढ़ने की जरूरत है. मैं पूछना चाहता हूं कि राहुल गांधी ने आदिवासी वर्ग के लिए क्या कियाय जब अटल बिहारी प्रधान मंत्री बने तब इस देश के अंदर आदिवासी समाज के भाई-बहनों के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री ने अलग से जनजाति मंत्रालय बनाया था, नहीं तो इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान पशु पालन मंत्रालय के साथ उसे रखा था. एक तरफ राहुल गांधी, उनकी यात्रा और कांग्रेस के लोग देश के अंदर नफरत फ़ैलाने का काम करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ हमारी सरकार आदिवासी समाज को हक और अधिकार सम्पन्न बनाने में लगी है.

प्रियंका गांधी पर बीजेपी का तंज,वीडी शर्मा बोले 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा देने वालीं, सिंघार पर करेंगी कार्रवाई

उमंग सिंघार पर क्यों नहीं बोलीं प्रियंका: प्रदेश अध्यक्ष ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे 'बेटी है तो लड़ सकती हैं' अभियान चलाती है तो फिर, अपनी पार्टी के विधायक उमंग सिंघार के लिए एक शब्द भी क्यों नहीं बोल रही हैं. जबकि उनके विधायक उमंग सिंघार पर एक बेटी ने गंभीर आरोप लगाए हैं और एफआईआर दर्ज कराई है. वीडी शर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी यदि आपमें जरा भी स्वाभिमान है और यदि आप महिलाओं का सम्मान करती हैं तो महिला होने के नाते उस बेटी को न्याय क्यों नहीं दिला रही है. उसके बार में आपने आज तक एक शब्द भी नहीं बोला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.