ETV Bharat / state

राहुल गांधी के समर्थन में युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस, बीवी श्रीनिवास समेत विक्रांत भूरिया हुए शामिल, सरकार को सुनाई खरी-खोटी - युवा कांग्रेस का मशाल जुलूस

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में जबलपुर में युवा कांग्रेस ने 'लोकतंत्र बचाओ' मशाल जुलूस निकाला. इसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास और प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया शामिल हुए.

youth congress torchlight procession
युवा कांग्रेस का मशाल जुलूस
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 11:07 AM IST

युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

जबलपुर। राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने को लेकर कांग्रेस से जुड़ा हर संगठन आक्रोशित है. ये सभी अपने-अपने स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार की खिलाफत कर रहे हैं. इसी कड़ी में युवा कांग्रेस ने जबलपुर में रांझी से 'लोकतंत्र बचाओ' मशाल जुलूस निकाला. शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ जुलूस रांझी में ही समाप्त किया गया. इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास और प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया भी शामिल हुए.

youth congress torchlight procession
लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस

हाथों में जलती मशाल लेकर निकले कांग्रेसी: जबलपुर के रांझी में रविवार देर शाम निकाले गए इस जुलूस में करीब 5100 युवा कांग्रेसी अपने हाथों में जलती हुई मशाल लेकर सड़कों पर उतरे. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर उन्होंने अपना आक्रोश व्यक्त किया. 'लोकतंत्र बचाओ' मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'बीजेपी का जो वाशिंग पाउडर है, उसमें किसी भी भ्रष्टाचारी को डाल कर निकालो तो वह सफेद हो जाता है.' इसके साथ ही वीबी श्रीनिवास ने महंगाई, बेरोजगारी और हिंदुत्व के मुद्दे पर भी सरकार को खरी-खोटी सुनाई.

youth congress torchlight procession
बीवी श्रीनिवास के नेतृत्व में जुलूस

मध्यप्रदेश की सियासत से जुड़ी ये खबरें भी जरूर पढ़ें

youth congress torchlight procession
युवा कांग्रेस ने जताया विरोध

लोकतंत्र का गला घोंटा: युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने बीजेपी की मध्यप्रदेश और केंद्र सरकार को झूठों की सरकार करार दिया. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी के खिलाफ रचे गए षड्यंत्र के खिलाफ यह जो आक्रोश पूरे देश में देखा जा रहा है वह इसलिए है क्योंकि देश के अंदर लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. जो सच है, उसे सच नहीं माना जा रहा है, इस देश में झूठ का बोलबाला हो गया है. हम इन लोगों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.'

युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

जबलपुर। राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने को लेकर कांग्रेस से जुड़ा हर संगठन आक्रोशित है. ये सभी अपने-अपने स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार की खिलाफत कर रहे हैं. इसी कड़ी में युवा कांग्रेस ने जबलपुर में रांझी से 'लोकतंत्र बचाओ' मशाल जुलूस निकाला. शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ जुलूस रांझी में ही समाप्त किया गया. इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास और प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया भी शामिल हुए.

youth congress torchlight procession
लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस

हाथों में जलती मशाल लेकर निकले कांग्रेसी: जबलपुर के रांझी में रविवार देर शाम निकाले गए इस जुलूस में करीब 5100 युवा कांग्रेसी अपने हाथों में जलती हुई मशाल लेकर सड़कों पर उतरे. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर उन्होंने अपना आक्रोश व्यक्त किया. 'लोकतंत्र बचाओ' मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'बीजेपी का जो वाशिंग पाउडर है, उसमें किसी भी भ्रष्टाचारी को डाल कर निकालो तो वह सफेद हो जाता है.' इसके साथ ही वीबी श्रीनिवास ने महंगाई, बेरोजगारी और हिंदुत्व के मुद्दे पर भी सरकार को खरी-खोटी सुनाई.

youth congress torchlight procession
बीवी श्रीनिवास के नेतृत्व में जुलूस

मध्यप्रदेश की सियासत से जुड़ी ये खबरें भी जरूर पढ़ें

youth congress torchlight procession
युवा कांग्रेस ने जताया विरोध

लोकतंत्र का गला घोंटा: युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने बीजेपी की मध्यप्रदेश और केंद्र सरकार को झूठों की सरकार करार दिया. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी के खिलाफ रचे गए षड्यंत्र के खिलाफ यह जो आक्रोश पूरे देश में देखा जा रहा है वह इसलिए है क्योंकि देश के अंदर लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. जो सच है, उसे सच नहीं माना जा रहा है, इस देश में झूठ का बोलबाला हो गया है. हम इन लोगों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.