जबलपुर। जिले में एक व्यक्ति ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष है और नौकरी नहीं होने के चलते युवक ने यह कदम उठाया. दरअसल एक ग्रामीण ने नहर में युवक की लाश तैरती देख डायल 100 को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची और थाना प्रभारी आर.के. सोनी ने बताया कि नहर किनारे एक बाइक खड़ी थी जिस पर बैग टंगा था. बैग को चैक किया गया तो सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा हुआ था कि पापाजी सब झूठ था, नौकरी 2017 में ही चली गयी थी, मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता, और यह कदम उठा रहा हूं, हो सके तो मुझे माफ कर देना. वहीं पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाने के साथ ही गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के माध्यम से मृतक के परिजनों को सूचित किया है.
पापाजी सब झूठ था, नौकरी 2017 में ही चली गयी थी... - jabalpur
जबलपुर जिले में युवक ने नौकरी नहीं होने के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है.
![पापाजी सब झूठ था, नौकरी 2017 में ही चली गयी थी... Due to unemployment, the young man took this step.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11071800-100-11071800-1616158635491.jpg?imwidth=3840)
जबलपुर। जिले में एक व्यक्ति ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष है और नौकरी नहीं होने के चलते युवक ने यह कदम उठाया. दरअसल एक ग्रामीण ने नहर में युवक की लाश तैरती देख डायल 100 को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची और थाना प्रभारी आर.के. सोनी ने बताया कि नहर किनारे एक बाइक खड़ी थी जिस पर बैग टंगा था. बैग को चैक किया गया तो सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा हुआ था कि पापाजी सब झूठ था, नौकरी 2017 में ही चली गयी थी, मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता, और यह कदम उठा रहा हूं, हो सके तो मुझे माफ कर देना. वहीं पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाने के साथ ही गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के माध्यम से मृतक के परिजनों को सूचित किया है.