जबलपुर। जब लोग पुलिस के डंडे से नहीं मान रहे तो यमराज और चित्रगुप्त के नाटक के जरिए लोगों को समझाया जा रहा है. कोरोना वायरस का डर लोगों के दिलों में भरा जा रहा है. इसलिए घरों में रहने के लिए यमराज और चित्रगुप्त से जुड़े नाटक किए जा रहे हैं.
हिंदू धर्म मानने वाले लोग दो लोगों से बहुत डरते हैं यमराज और चित्रगुप्त से क्योंकि हिंदू धर्म में ये मान्यता है कि यमलोक में मृत्यु का हिसाब रखा जाता है. एक नाटक मंडली जिसमें एक कलाकार यमराज बने हैं और एक चित्रगुप्त, कुछ लोगों को कोरोना वायरस से पीड़ित बताया गया है. ये लोग चौक चौराहों पर एक नाटक का मंचन करते हैं. जिसमें कोरोना वायरस की वजह से मौत के खतरे को समझाया जाता है और लोगों से इस बात की अपील की जा रही है कि जब तक लॉकडाउन है तब तक घरों से ना निकलें, यदि बहुत जरूरी काम के लिए निकलना भी है तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.