जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ला के एक घर में गैस सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन लोग जख्मी हो गए हैं.
दरअसल जबलपुर के पाटन के कटरा मोहल्ला में रहने वाले एक करेड़े परिवार महालक्ष्मी पूजा की परिवार के सभी सदस्य महालक्ष्मी पूजा की तैयारियों में जुटे हुए थे और किचन में खाना बनाने की तैयारी चल रही थी. इसी बीच गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से उसमें आग लग गई और सिलेंडर फट गया. जिसके चलते हादसे की चपेट में आने से अनिता बाई की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि उसकी सास शिया बाई , देवरानी प्रभा बाई और भतीजी बबीता बुरी तरह जख्मी हो गये हैं.
घायलों को तत्काल उपचार के लिए पाटन अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद शिया बाई की हालत नाजुक देख उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं.
वहीं धमाके की आवाज सुनकर परिजनों सहित आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा कर मामले की जांच में जुट गई है.