जबलपुर। गढ़ा निवासी एक व्यक्ति ने जिला प्रशासन से अनुमति लेकर लॉकडाउन में अपनी शादी रचाई. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनकर शादी की. बारात में केवल चार लोग शामिल हुए.
गढ़ा से शहपुरा गई थी बारात
गढ़ा में रहने वाले भरत बैन ने बताया कि, उसका विवाह लॉकडाउन के पहले ही शहपुरा भिटोनी में नेहा के साथ तय हो गया था, लेकिन अचानक ही कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन हो गया. वहीं दोनों ही परिवारों में शादी की तैयारी भी हो चुकी थी. यही वजह है कि जिला प्रशासन से अनुमति लेकर बारात शहपुरा लेकर गए थे और अपनी बारात के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मास्क भी लगा कर रखा था.
दूल्हा- दुल्हन ने मास्क पहनकर की शादी
भरत की शादी में गिनती के चार बाराती गए थे. जिसमें की दूल्हा भरत के जीजा, भाई, पिता और बहन थी. वही दुल्हन पक्ष से भी चंद लोग ही विवाह समारोह में शामिल हुए थे. वहीं दूल्हा-दुल्हन ने मास्क लगाकर शादी की है.
दूल्हा भरत जब अपनी बारात के साथ दुल्हन को लेकर वापस जबलपुर आए, तो मेडिकल के पास चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन और उनके साथ आए परिजनों की स्क्रीनिंग की. जिसके बाद सभी को घर जाने दिया गया.