ETV Bharat / state

विवेक तन्खा का एमपी सरकार पर हमला, कहा 'देखा नहीं जाता जबलपुर का दर्द'

राज्य सभा सासंद विवेक तन्खा ने प्रदेश की शिवराज सरकार और प्रदेश के बड़े अधिकारियों पर हमला करते हुए अपना एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने राज्य सरकार पर जबलपुर के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है.

Vivek Tankha attacked MP government, said 'Jabalpur's pain is not seen'
विवेक तन्खा का एमपी सरकार पर हमला
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 6:42 AM IST

जबलपुर। राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने मध्य प्रदेश सरकार और बड़े प्रशासनिक अधिकारियों तीखा हमला किया है. तंखा का कहना है कि मध्य प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ भोपाल और इंदौर को ही तवज्जो देते हैं और उनकी नजरों में जबलपुर कुछ भी नहीं है. यही वजह है कि कोरोना काल में जबलपुर वासी लगातार संकट से जूझ रहे हैं . बावजूद इसके राज्य सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों का इस ओर कोई भी रुझान नहीं दिख रहा है.

  • आवाज बनकर हमेशा रहूंगा साथ

राज्य सरकार के द्वारा जबलपुर के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार को लेकर अब राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने जबलपुर वासियों के लिए एक वीडियो संदेश सार्वजनिक किया है. उन्होंने कहा कि मैं जबलपुर वासियों के हर दर्द में शामिल रहूंगा और हमेशा आप लोग के हर सुख दुख में साथ खड़ा रहूंगा. राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि भले ही मेरा जन्म रीवा में हुआ है लेकिन जबलपुर मेरी कर्म भूमि है और मैं सिर्फ जबलपुर ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश से बहुत प्यार करता हूं. यह लगातार देखा जा रहा है कि राज्य सरकार जबलपुर के साथ भेदभाव करती आ रही है.

विवेक तन्खा का एमपी सरकार पर हमला, कहा 'देखा नहीं जाता जबलपुर का दर्द'

'हनी ट्रैप वालों पर कार्रवाई होती तो नहीं गिरती कमलनाथ सरकार'

  • नहीं लड़ूंगा जबलपुर से चुनाव

राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि मेरे इस बयान के बहुत से लोग राजनैतिक मायने निकालेंगे, मैं यह जानता हूँ पर मैं यह सब राजनीति के लिए नहीं कह रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं अब कभी भी जबलपुर से चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन मुझसे जितना भी हो सकेगा, मैं जबलपुर के लिए करूंगा.

जबलपुर। राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने मध्य प्रदेश सरकार और बड़े प्रशासनिक अधिकारियों तीखा हमला किया है. तंखा का कहना है कि मध्य प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ भोपाल और इंदौर को ही तवज्जो देते हैं और उनकी नजरों में जबलपुर कुछ भी नहीं है. यही वजह है कि कोरोना काल में जबलपुर वासी लगातार संकट से जूझ रहे हैं . बावजूद इसके राज्य सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों का इस ओर कोई भी रुझान नहीं दिख रहा है.

  • आवाज बनकर हमेशा रहूंगा साथ

राज्य सरकार के द्वारा जबलपुर के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार को लेकर अब राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने जबलपुर वासियों के लिए एक वीडियो संदेश सार्वजनिक किया है. उन्होंने कहा कि मैं जबलपुर वासियों के हर दर्द में शामिल रहूंगा और हमेशा आप लोग के हर सुख दुख में साथ खड़ा रहूंगा. राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि भले ही मेरा जन्म रीवा में हुआ है लेकिन जबलपुर मेरी कर्म भूमि है और मैं सिर्फ जबलपुर ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश से बहुत प्यार करता हूं. यह लगातार देखा जा रहा है कि राज्य सरकार जबलपुर के साथ भेदभाव करती आ रही है.

विवेक तन्खा का एमपी सरकार पर हमला, कहा 'देखा नहीं जाता जबलपुर का दर्द'

'हनी ट्रैप वालों पर कार्रवाई होती तो नहीं गिरती कमलनाथ सरकार'

  • नहीं लड़ूंगा जबलपुर से चुनाव

राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि मेरे इस बयान के बहुत से लोग राजनैतिक मायने निकालेंगे, मैं यह जानता हूँ पर मैं यह सब राजनीति के लिए नहीं कह रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं अब कभी भी जबलपुर से चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन मुझसे जितना भी हो सकेगा, मैं जबलपुर के लिए करूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.