जबलपुर। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी की घटनाएं आम होती जा रही हैं. करीब-करीब हर रोज ऐसे भ्रष्टाचार का खुलासा हो रहा है. इसके बावजूद भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला जबलपुर से जुड़ा है, जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक रिश्वतखोर शिक्षक खुलेआम बच्चों को पास कराने की एवज में रकम लेते हुए दिखाई दे रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
जानिए क्या है पूरा मामला: जबलपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुर्सी पर बैठे एक शख्स को कोई पैसे देते हुए दिख रहा है. वह पैसे कम होने पर भी मामला निबटाने के लिए रिक्वेस्ट कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो शासकीय आदर्श आईटीआई कॉलेज का है. वीडियो में दिख रहा शख्स यहां शिक्षक के रूप में तैनात है. वीडियो में साफ है कि यह शिक्षक छात्रों को पास करने की एवज में रिश्वत ले रहा है.
Must Read: जबलपुर से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें वंदे भारत एक्सप्रेस केवल नेताओं की बयानबाजी में, रेलवे बोर्ड ने नहीं की अभी कोई घोषणा खरगोन में शादी का खाना पड़ा महंगा, फूड पॉइजनिंग से 43 लोग बीमार |
स्टूडेंट्स ने वायरल किया वीडियो: जानकारी के मुताबिक, आईटीआई कॉलेज में पदस्थ ट्रेनिंग ऑफिसर आरके द्विवेदी ने छात्रों को परीक्षा में पास करने की एवज में रिश्वत मांगी थी. पैसे देने के बावजूद कई छात्र परीक्षा में फेल हो गए. इसके बाद इन छात्रों ने ही ट्रेनिंग ऑफिसर के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल कर दिया. बहरहाल यह वीडियो कब का है और अभी तक इस मामले में क्या कार्रवाई हुई, यह पता नहीं चल पाया है. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद अब शिक्षण संस्थानों में पैसों के लिए छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.