जबलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मध्यप्रदेश के दौरा पर हैं. इस दौरान राजनाथ सिंह ने आज जैन मुनि आचार्य विद्यासागर का आशीर्वाद लिया. राजनाथ सिंह जबलपुर के दयोदय तीर्थ पहुंचे, जहां आचार्य विद्यासागर के पैर धोकर चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा. राजनाथ सिंह के साथ प्रदेश अध्यक्ष और जबलपुर लोकसभा के प्रत्याशी राकेश सिंह भी मौजूद रहे.
इस दौरान मीडिया ने साध्वी प्रज्ञा सिंह को लेकर कई सवाल किए. लेकिन राजनाथ सिंह ने केवल इतना कहा कि वह महाराज श्री का आशीर्वाद लेने आया हूं. राजनाथ सिंह ने किसी भी सवाला का जवाब नहीं दिया. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शहडोल, सतना और सीधी जिलों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.