ETV Bharat / state

जबलपुर दो साल की मासूम की अपहरण के बाद हत्या, कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना - Two year old girl murdered

जबलपुर में दो साल की मासूम की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. पुलिस शव बरामद कर जांच तेज कर दी है. इस मामले में कांग्रेस विधायक संजय यादव ने शिवराज सरकार को टारगेट किया. पढ़िए पूरी खबर...

Murdered after kidnapping innocent in Jabalpur
मासूम का अपहरण करने के बाद हत्या
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 12:14 AM IST

जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र के बिल पठार से अपहरण हुई दो साल की मासूम का शव पुलिस ने बरामद किया है. बताया जा रहा है कि मासूम घर से रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी. मासूम का शव महिला को उस वक्त दिखा जब वो लकड़ी बीन रही थी. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पाटन एसडीओपी देवी सिंह, शाहपुरा थाना प्रभारी एसएन शुक्ला एवं क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची.

जबलपुर दो साल की मासूम की अपहरण के बाद हत्या

घटना की खबर लगते ही सैकड़ों ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. वहीं जानकारी लगते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुड़ा भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायाजा लिया. एसपी के मुताबिक मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उनका कहना है कि मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, जबकि जांच के लिए एक एसआईटी गठित कर दी गई है और ऐसा लग रहा है कि मासूम के साथ दुष्कर्म भी हुआ है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा.

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस विधायक म ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि शिवराज के राज में भांजियां सुरक्षित नहीं हैं.

जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र के बिल पठार से अपहरण हुई दो साल की मासूम का शव पुलिस ने बरामद किया है. बताया जा रहा है कि मासूम घर से रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी. मासूम का शव महिला को उस वक्त दिखा जब वो लकड़ी बीन रही थी. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पाटन एसडीओपी देवी सिंह, शाहपुरा थाना प्रभारी एसएन शुक्ला एवं क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची.

जबलपुर दो साल की मासूम की अपहरण के बाद हत्या

घटना की खबर लगते ही सैकड़ों ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. वहीं जानकारी लगते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुड़ा भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायाजा लिया. एसपी के मुताबिक मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उनका कहना है कि मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, जबकि जांच के लिए एक एसआईटी गठित कर दी गई है और ऐसा लग रहा है कि मासूम के साथ दुष्कर्म भी हुआ है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा.

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस विधायक म ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि शिवराज के राज में भांजियां सुरक्षित नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.