ETV Bharat / state

जबलपुर:कांग्रेस नेता के लिए हथियार बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस - अवैध हथियार

जबलपुर पुलिस ने अवैध हथियार की फैक्टरी चलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी अवैध हथियार बनाकर कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर को सप्लाई करते थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Two accused of operating an illegal arms factory arrested
अवैध हथियार की फैक्टरी चलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 4:05 PM IST

जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे बड़ी मात्रा में औजार भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी यह औजार कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर को बना कर दिया करते थे.

जबलपुर पुलिस की सूचना मिली कि रजनीश वर्मा कुछ दिनों से पाटन बायपास के पास फरारी काट रहा है. पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए रजनीश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर उसने बताया कि मूलक चंद देशी कारबाइन बनाकर दिया करता था. जिसके बाद जब क्राइम ब्रांच के साथ हनुमानताल थाना पुलिस ने मूलक चंद के घर छापा मारा, तो अवैध हथियारों फैक्टरी चल रही थी. पुलिस को आरोपी के घर से ड्रिल मशीन, हेक्सा, ब्लेड, रेती, ग्राइंडर, छेनी, हथौड़ी सहित कई औजार मिले.

पुलिस ने जब दोनों आरोपी रजनीश वर्मा और मुल्क चंद सोनकर से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि वे लोग अवैध हथियार की फैक्ट्री चलाते हैं और कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर के लिए अवैध हथियार भी बनाया करते हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों ही आरोपियों ने गज्जू सोनकर के लिए हर्षा फरसा, बका, खड़क सहित कई और हथियार बनाकर दिए थे. पुलिस को उम्मीद है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

रजनीश वर्मा पर होगी एनएसए की कार्रवाई

आरोपी रजनीश वर्मा के खिलाफ बलवा, हत्या, आर्म्स एक्ट, मारपीट, आरोपियों को संरक्षण देकर फरारी कटवाना और जुआ खिलाने जैसे कई संगीन अपराध दर्ज हैं. पुलिस रजनीश वर्मा के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के लिए जिला दंडाधिकारी जबलपुर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है. जहां कलेक्टर ने अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए रजनीश वर्मा के खिलाफ एनएसए के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए उसे केंद्रीय जेल भेज दिया है.

फर्नीचर बनाने वाला कारीगर बनाने लगा देसी कार्बाइन

आरोपी मलूक चंद फर्नीचर बनाने का काम करता था, भानतलैया निवासी बाबूनाटी सोनकर के तीन बेटे धर्मेंद्र सोनकर, गज्जू सोनकर व सोनू सोनकर हैं, धमेंद्र की 28 मार्च 2020 को हत्या हो गई थी, तभी से सोनकर परिवार हथियार जमा कर रहा था, गज्जू सोनकर उसके पास एक बार दो पिस्टल, एक रिवाॅल्वर लेकर आया, उसका नंबर व मार्का ग्राइंडर से मिटाया था.

देसी कार्बाइन खोलकर देखी और उसे बनाने लगा

आरोपी मलूक चंद ने बताया कि सोनू सोनकर उसके पास कार्बाइन लेकर आया था, उसे खोलकर वैसी ही दूसरी कार्बाइन बनवाने के लिए लोहा, स्प्रिंग सहित अन्य पार्ट्स लाकर दिए थे। उसने ग्राइंडर व हैक्सा मशीन से कटिंग कर पार्ट्स तैयार करते हुए देसी कार्बाइन बनाई थी, बाबूनाटी सोनकर रे उससे दो फरसा, दो खड्ग, बका व अखाड़े में लगने वाली बनेटी बनवाई.

कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर के घर मिले थे अवैध हथियार

जबलपुर पुलिस ने हाल ही में कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर के घर भान तलैया में दबिश दी थी. उस दौरान पुलिस ने 41 जुआरियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया था. जिनके पास से 7 लाख 40 हजार से ज्यादा रुपए बरामद हुए थे. वहीं तलाशी के दौरान गज्जू सोनकर के घर से दो देसी कार्बाइन, 17 हथियार, 19 मैगजीन और 1400 राउंड कारतूस मिले थे.

जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे बड़ी मात्रा में औजार भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी यह औजार कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर को बना कर दिया करते थे.

जबलपुर पुलिस की सूचना मिली कि रजनीश वर्मा कुछ दिनों से पाटन बायपास के पास फरारी काट रहा है. पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए रजनीश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर उसने बताया कि मूलक चंद देशी कारबाइन बनाकर दिया करता था. जिसके बाद जब क्राइम ब्रांच के साथ हनुमानताल थाना पुलिस ने मूलक चंद के घर छापा मारा, तो अवैध हथियारों फैक्टरी चल रही थी. पुलिस को आरोपी के घर से ड्रिल मशीन, हेक्सा, ब्लेड, रेती, ग्राइंडर, छेनी, हथौड़ी सहित कई औजार मिले.

पुलिस ने जब दोनों आरोपी रजनीश वर्मा और मुल्क चंद सोनकर से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि वे लोग अवैध हथियार की फैक्ट्री चलाते हैं और कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर के लिए अवैध हथियार भी बनाया करते हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों ही आरोपियों ने गज्जू सोनकर के लिए हर्षा फरसा, बका, खड़क सहित कई और हथियार बनाकर दिए थे. पुलिस को उम्मीद है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

रजनीश वर्मा पर होगी एनएसए की कार्रवाई

आरोपी रजनीश वर्मा के खिलाफ बलवा, हत्या, आर्म्स एक्ट, मारपीट, आरोपियों को संरक्षण देकर फरारी कटवाना और जुआ खिलाने जैसे कई संगीन अपराध दर्ज हैं. पुलिस रजनीश वर्मा के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के लिए जिला दंडाधिकारी जबलपुर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है. जहां कलेक्टर ने अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए रजनीश वर्मा के खिलाफ एनएसए के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए उसे केंद्रीय जेल भेज दिया है.

फर्नीचर बनाने वाला कारीगर बनाने लगा देसी कार्बाइन

आरोपी मलूक चंद फर्नीचर बनाने का काम करता था, भानतलैया निवासी बाबूनाटी सोनकर के तीन बेटे धर्मेंद्र सोनकर, गज्जू सोनकर व सोनू सोनकर हैं, धमेंद्र की 28 मार्च 2020 को हत्या हो गई थी, तभी से सोनकर परिवार हथियार जमा कर रहा था, गज्जू सोनकर उसके पास एक बार दो पिस्टल, एक रिवाॅल्वर लेकर आया, उसका नंबर व मार्का ग्राइंडर से मिटाया था.

देसी कार्बाइन खोलकर देखी और उसे बनाने लगा

आरोपी मलूक चंद ने बताया कि सोनू सोनकर उसके पास कार्बाइन लेकर आया था, उसे खोलकर वैसी ही दूसरी कार्बाइन बनवाने के लिए लोहा, स्प्रिंग सहित अन्य पार्ट्स लाकर दिए थे। उसने ग्राइंडर व हैक्सा मशीन से कटिंग कर पार्ट्स तैयार करते हुए देसी कार्बाइन बनाई थी, बाबूनाटी सोनकर रे उससे दो फरसा, दो खड्ग, बका व अखाड़े में लगने वाली बनेटी बनवाई.

कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर के घर मिले थे अवैध हथियार

जबलपुर पुलिस ने हाल ही में कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर के घर भान तलैया में दबिश दी थी. उस दौरान पुलिस ने 41 जुआरियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया था. जिनके पास से 7 लाख 40 हजार से ज्यादा रुपए बरामद हुए थे. वहीं तलाशी के दौरान गज्जू सोनकर के घर से दो देसी कार्बाइन, 17 हथियार, 19 मैगजीन और 1400 राउंड कारतूस मिले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.