जबलपुर। रीवा से केवड़िया के बीच में आज से महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुरू की गई है. जब यह रेलगाड़ी जबलपुर पहुंची तो जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रेलगाड़ी का जमकर स्वागत किया.
स्टैचू ऑफ यूनिटी के लिए ट्रेन
यह रेलगाड़ी रीवा, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया और इटारसी में रुकते हुए गुजरात के केवड़िया के लिए जाएगी. रीवा से सीधी गुजरात को जोड़ने वाली यह पहली ट्रेन है, अब इस रूट पर रेलगाड़ियां चलने से इस पूरे इलाके के लोगों को गुजरात जाने के लिए सुविधा हो गई है.
रोजगार के रास्ते खुले
रेलगाड़ी स्टैचू ऑफ लिबर्टी के लिए जा रही है इसलिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित थे, लेकिन इसी रेलगाड़ी में हमारी मुलाकात कुछ मजदूरों से भी हुई जो रोजगार के लिए सूरत जा रहे थे. इनका कहना था कि अभी उनके इलाके से सीधी रेल गाड़ी नहीं होने की वजह से गुजरात काम करने जाने में उन्हें समस्या होती थी, अब ये ट्रेन शुरु होने से ये समस्या हल हो गई, हालांकि अभी यह रेलगाड़ी साप्ताहिक है.
ये भी पढ़े-रीवा से केवड़िया तक का सफर हुआ आसान
इस ट्रेन के आने पर जबलपुर के उत्साही भाजपा कार्यकर्ता स्टेशन पर ढोल नगाड़े लेकर पहुंच गए, हालांकि इन लोगों ने ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही किया और ना ही किसी ने प्लेटफॉर्म टिकट ही लिया था. उनका कहना था कि यह उनके लिए एक बड़े उत्साह और खुशी का विषय है इसलिए वे नियम कानून भूल गए.