जबलपुर। सामान्य तौर पर हमें यह बचपन से ही शिक्षा दी गई है कि सड़क पर बाईं और चलना चाहिए. यह नियम सड़क पर वाहन चलाते समय तो ठीक है, लेकिन पैदल चलने के दौरान यह नियम पूरी तरह से गलत है. इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (IRF) ने पैदल चलने वाले लोगों के लिए नियम बनाए हैं. इसके तहत पैदल चलने वालों को सड़क की दाई ओर चलना चाहिए ताकि वह सामने से आते हुए वाहन को देख सकें.
सामान्य तौर पर लोग बाएं तरफ चलते हैं और वाहन उनके पीछे से आते हैं. जिससे वे देख नहीं पाते और उनकी टक्कर हो जाती है. देशभर में रोज हजारों लोग इस टक्कर का शिकार होते हैं. इसके चलते 50 से ज्यादा लोगों की मौत रोज होती है. यदि आप सड़क पर चल रहे हैं, तो सड़क के दाएं को चलें. यह आपके लिए नियम का पालन भी होगा और आप सुरक्षित भी रहेंगे.
एक्सीडेंटल बीमा नहीं मिलेगा
यदि सड़क पर चलने वाला कोई पैदल यात्री (Pedestrian) गाड़ी से टकराता है तो पैदल यात्री का इलाज का खर्चा या फिर पूरी दुर्घटना का मुआवजा बीमा कंपनी भरती है, लेकिन यदि आप सड़क पर गलत तरफ चल रहे हैं, तो आपका दावा कमजोर हो जाता है. यदि सड़क पर सुरक्षित चलना है तो सड़क के दाएं और चलें.
जेबरा क्रॉसिंग का करें सही उपयोग
किसी भी चौराहे पर आपने अक्सर देखा होगा कि सड़क पर सफेद पट्टियां बनी होती हैं, इसे जेबरा क्रॉसिंग कहा जाता है. यह इसलिए बनाई जाती हैं, ताकि इनसे होकर पैदल यात्री निकल सकें. कई बार लंबी सड़कों पर चौराहे नहीं होते, लेकिन जेबरा क्रॉसिंग (Zebra Crossing) होती है. सड़क पर पहला हक पैदल चलने वालों का है, लेकिन वाहनों में चलने वाले लोग पैदल चलने वाले के हक को तरजीह नहीं देते हैं. इससे सड़क क्रॉस करने वाले लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. यदि आप सड़क पर चल रहे हैं और आपको सड़क क्रॉस करनी है, तो जेबरा क्रॉसिंग का उपयोग करें. यदि एक जेबरा क्रॉसिंग नहीं है तो फिर दोनों और सड़क को देखते हुए धीरे-धीरे सड़क पार करें.
ट्रैफिक सेंस के साथ चलाएं वाहन
जबलपुर के एडिशनल एसपी ट्रैफिक संजय अग्रवाल (Additional SP Jabalpur) का कहना है कि यदि आप कार से चल रहे हैं या किसी वाहन से चल रहे हैं. ऐसे में कोई शख्स सड़क पार करना चाहता है, तो पहले उसे सड़क क्रॉस कर लेने दें. इसके बाद ही आप अपनी गाड़ी आगे बढ़ाएं. इस तरीके से आप अपने ट्रैफिक सेंस का परिचय देंगे.
जबलपुर: सिग्नल तोड़ने पर नगर निगम कमिश्नर चंद्रमौली शुक्ला का कटा चालान
यह जान लीजिए कि सड़क एक बेहद खतरनाक सुविधा है यदि यहां आपने थोड़ी सी भी लापरवाही बरती तो आपकी जान भी जा सकती है. जबलपुर जैसे छोटे शहरों में भी सड़कें इतनी व्यस्त होती हैं कि सड़क पार करने वालों को मौका ही नहीं मिलता. ऐसे हालात में या तो सरकार को जगह-जगह फुट ओवरब्रिज बनवाने चाहिए या फिर लोगों को थोड़ा सा ट्रैफिक सेंस का इस्तेमाल करना चाहिए.