जबलपुर। वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस आज गुजरात से आए सूफी गायक उस्मान मीर ने अपनी गायकी से लोगों का दिल जीत लिया. उस्मान मीर ने सबसे पहले गणेश वंदना की. इसके बाद रुद्राष्टक गाकर सुनाया. फिर भगवान शिव के कई भजन और शिव तांडव स्त्रोत सुनाया. उस्मान मीर गुजरात के मशहूर गायक है. जिन्होंने कई फिल्मों में भी अपनी आवाज का जलवा बिखेरा है.
उस्मान मीर का कहना है की हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई के आगे भी बहुत कुछ है. लोगों को एक दूसरे के निजी मामलों में दखल नहीं देना चाहिए. देशहित में काम करना चाहिए. उस्मान मीर का कहना है की वो किसकी पूजा करते हैं और किस पर श्रद्धा रखते हैं, ये उनका व्यक्तिगत मामला है.
बता दें कि वो पिछले 25 सालों से भजन गा रहे हैं, जबलपुर की रामायण कॉन्फ्रेंस को लेकर उनका कहना है कि ये अद्भुत आयोजन है और इसमें आकर रामायण के बारे में और राम के बारे में सुनकर अच्छा लगा.