ETV Bharat / state

वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस में गुजरात से आए सूफी गायक उस्मान मीर ने बांधा समां - Sufi singer Usman Mir

जबलपुर में आयोजित वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस में गुजरात के सूफी गायक उस्मान मीर ने गणेश वंदना और भगवान शिव के कई भजन गाए.

Sufi singer Usman Mir performed
सूफी गायक उस्मान मीर ने दी प्रस्तुति
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 1:22 PM IST

जबलपुर। वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस आज गुजरात से आए सूफी गायक उस्मान मीर ने अपनी गायकी से लोगों का दिल जीत लिया. उस्मान मीर ने सबसे पहले गणेश वंदना की. इसके बाद रुद्राष्टक गाकर सुनाया. फिर भगवान शिव के कई भजन और शिव तांडव स्त्रोत सुनाया. उस्मान मीर गुजरात के मशहूर गायक है. जिन्होंने कई फिल्मों में भी अपनी आवाज का जलवा बिखेरा है.

सूफी गायक उस्मान मीर ने दी प्रस्तुति

उस्मान मीर का कहना है की हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई के आगे भी बहुत कुछ है. लोगों को एक दूसरे के निजी मामलों में दखल नहीं देना चाहिए. देशहित में काम करना चाहिए. उस्मान मीर का कहना है की वो किसकी पूजा करते हैं और किस पर श्रद्धा रखते हैं, ये उनका व्यक्तिगत मामला है.

बता दें कि वो पिछले 25 सालों से भजन गा रहे हैं, जबलपुर की रामायण कॉन्फ्रेंस को लेकर उनका कहना है कि ये अद्भुत आयोजन है और इसमें आकर रामायण के बारे में और राम के बारे में सुनकर अच्छा लगा.

जबलपुर। वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस आज गुजरात से आए सूफी गायक उस्मान मीर ने अपनी गायकी से लोगों का दिल जीत लिया. उस्मान मीर ने सबसे पहले गणेश वंदना की. इसके बाद रुद्राष्टक गाकर सुनाया. फिर भगवान शिव के कई भजन और शिव तांडव स्त्रोत सुनाया. उस्मान मीर गुजरात के मशहूर गायक है. जिन्होंने कई फिल्मों में भी अपनी आवाज का जलवा बिखेरा है.

सूफी गायक उस्मान मीर ने दी प्रस्तुति

उस्मान मीर का कहना है की हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई के आगे भी बहुत कुछ है. लोगों को एक दूसरे के निजी मामलों में दखल नहीं देना चाहिए. देशहित में काम करना चाहिए. उस्मान मीर का कहना है की वो किसकी पूजा करते हैं और किस पर श्रद्धा रखते हैं, ये उनका व्यक्तिगत मामला है.

बता दें कि वो पिछले 25 सालों से भजन गा रहे हैं, जबलपुर की रामायण कॉन्फ्रेंस को लेकर उनका कहना है कि ये अद्भुत आयोजन है और इसमें आकर रामायण के बारे में और राम के बारे में सुनकर अच्छा लगा.

Intro:प्रसिद्ध सूफी गायक उस्मान मीर ने कहां देश के लोगों को एक दूसरे के धर्म पर छींटाकशी करने की वजह देश के विकास में कुछ करना चाहिए धर्म राजनीति की बजाय निजी आस्था का विषय है जबलपुर मैं रामायण कॉन्फ्रेंस में उस्मान मीर ने गणेश और शिव के भजन गाए


Body:जबलपुर वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस आज गुजरात से आए सूफी गायक उस्मान मीर अपनी गायकी से लोगों का दिल जीत लिया उस्मान मीर ने मानस भवन में खचाखच भरी दर्शकों के बीच सबसे पहले गणेश वंदना गाई इसके बाद रुद्राष्टक गाकर सुनाया फिर शिव के कई भजन और शिव तांडव स्त्रोत सुनाया उस्मान मीर गुजरात के मशहूर गायक है इन्होंने कई फिल्मों मैं भी अपनी आवाज का जलवा बिखेरा है

लेकिन मीर किस बात से दुखी हैं की इन दिनों भारत में हिंदू और मुसलमान के बीच में दूरियां पैदा करने की कोशिश की जा रही है उस्मान मीर का कहना है की हिंदू मुस्लिम की लड़ाई के आगे भी बहुत कुछ है लोगों को एक दूसरे के निजी मामलों में दखल देने की वजह है देश हित में काम करना चाहिए उस्मान मीर का कहना है की वे किसकी पूजा करते हैं और किस पर श्रद्धा रखते हैं यह उनका व्यक्तिगत मामला है और वह पिछले 25 सालों से भजन गाते चले आ रहे हैं जबलपुर की रामायण कॉन्फ्रेंस को लेकर उनका कहना है कि यह अद्भुत आयोजन है और इसमें आकर रामायण के बारे में और राम के बारे में सुनने में अच्छा लगा


Conclusion:वाइट उस्मान मीर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.