जबलपुर। शहर का सबसे व्यस्ततम चौराहा कटंगा के पास रात में अचानक एक चलती कार में आग लग गई. आग की चपेट में आने से कार पूरी तरह से जल गई. हालांकि उसमें सवार दो युवकों ने अपनी सूझबूझ से कूदकर जान बचाई. इस हादसे के बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में तुरंत नगर निगम को सूचना दी. जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया.
दरअसल, यह कार गुप्तेश्वर निवासी युवक की है, जो अपने साथी के साथ सदर की तरफ से रामपुर जा रहा था, तभी कटंगा के पास चलती कार में अचानक आग लग गई. कार में आग लगते ही दोनों युवक तुरंत कार से बाहर निकल गए, पर जब तक कार में लगी आग को बुझाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था.
हालांकि, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी. बहरहाल, कार में आग लगने पर गोरखपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद इस पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है.