जबलपुर। मेसर्स स्टेप इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, रामपुर, जबलपुर GSTIN फर्म पर स्टेट एन्टी इवेजन ब्यूरो जबलपुर की टीम ने छापामार कार्रवाई की. फर्म द्वारा प्रदेश की पूर्व क्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड को माल की सप्लाई की जाती थी. जिसमें फर्म द्वारा ट्रांसफार्मर, तार, केबल्स, विद्युत पोल, फीडर, मीटर की सप्लाई और इंस्टालेशन व रिपेयर और मेंटेनेंस के काम किये जाते थे.
फर्म द्वारा ज्यादा राशि के माल और सेवा की सप्लाई की जाती थी, लेकिन अपने GSTR-3B रिटर्न्स में कम राशि की सप्लाई दर्शायी जाती थी. इस तरह जीएसटी टैक्स की चोरी की जा रही थी. वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा फर्म की प्रस्तुत रिटर्न्स द्वारा प्रस्तुत रिटर्न्स की स्क्रूटिनी करने के पश्चात फर्म की जबलपुर स्थित रामपुर एवं रिछाई शाखा तथा शहडोल स्थित अतिरिक्त व्यवसाय स्थल पर छापे की कार्रवाई की गई.
फर्म द्वारा तुरंत अपनी भूल स्वीकार करते हुए मौके पर 1.25 करोड़ रुपए की टैक्स राशि चालान से जमा की गयी. फर्म के स्टॉक एवं प्रस्तुत दस्तावेजों का परीक्षण सर्च टीम द्वारा अभी भी किया जा रहा है. जांच पूरी होने पर टैक्स की स्थिति स्पष्ट होगी एन्टी इवेजन ब्यूरो जबलपुर के कई दलों द्वारा पिछले चार दिनों से आयरन एंड स्टील के चलित वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में अभी तक 10 वाहनों पर लगभग रु 30 लाख की पेनाल्टी भी लगाई गई है.