जबलपुर। जिले के मझगवां थानांतर्गत हुई ग्राम टिकुरहाई मोहल्ला में पिता और पुत्र के रिश्ते को कलंकित कर देने वाली घटना जहां एक पुत्र ने अपने ही पिता को मौत की हत्या कर दी है. पुलिस को पूछताछ में मृतक के बेटे शिवराम कोल निवासी टिकुरहाई मौहल्ला ने बताया कि उसके पिता राममिलन कोल मोहन बीड़ी कारखाना में चौकीदारी का काम करते थे जो प्रतिदिन सुबह लगभग 7 बजे काम पर जाते थे और शाम को 7 बजे घर वापस आते थे बीच में 11 बजे के लगभग खाना खाने घर आते थे.
18 अगस्त को उसके पिता राममिलन कोल सुबह लगभग 7 बजे बीड़ी कारखाने पर गये थे खाना खाने नहीं आये थे तब मां के साथ लगभग 12 बजे मोहन बीड़ी कारखाने पता करने गया था जहां पर काम करने वाले कर्मचारी ने बताया था उसके पिता 10.30 बजे खाना खाने जाने का कहकर चले गये थे.
दुकान के आस पास मझगवां एवं परिजनों से पूछताछ करने पर मृतक के छोटे पुत्र शिवराम कोल ने बताया की उसका पिता राममिलन कोल के साथ पारिवारिक विवाद था जो अक्सर गाली गलौच कर मारपीट करते थे, पैसे भी नहीं देते थे जब भी पैसे मागंता था तो उसके साथ गालीगलौज कर मारपीट करते थे. 18 अगस्त के 11 बजे जब वह शराब की खोज में पानी की टंकी तरफ जा रहा था तभी मृतक राममिलन कोल महाकाली तरफ से आते दिखाई दिए जो उसके पास आये और गालीगलौज की और उसे 2-3 थप्पड़ मारे और पकड़कर घर ले आए.
आरोपी के मुताबिक जब उसके पिता बाथरूम में गए तो उसने वहीं पड़े पत्थर से पिता पर हमला कर दिया और रस्सी से उसका गला दबा दिया, पति की आवाज सुनकर उसकी मां बाहर आई उसने अपने पति को देखा तक वो मर चुका था.
मामले में उसकी मां मिथला बाई कोल उसे बचाने के लिए वहीं रखी प्लास्टिक की टंकी में अपने पति के शव को उसके साथ उठवाकर डाल दिया व ढक्कन बंद कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.