जबलपुर। बेलबाग पुलिस ने शनिवार को कछुए की तस्करी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 5 कछुए बरामद करने में कामयाबी हासिल की है. बताया जा रहा है कि आरोपी कछुए को बेचने की फिराक में घूम रहा था, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
बेलबाग थाना पुलिस के मुताबिक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि फूटाताल दुर्गा मंदिर के पास एक व्यक्ति कछुए बेचने के लिए खड़ा हुआ है. इस सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान पर जब दबिश दी, जहां श्यामलाल कश्यप का व्यक्ति थैले में रखे 5 कछुओं के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिनका कुल वजन 10 किलो 400 ग्राम है.
वन्य जीव संरक्षण के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने जब आरोपी श्यामलाल से कछुए के विषय मे पूछताछ की तो उसका कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिला, जिसके बाद बेलबाग थाना पुलिस ने श्यामलाल कश्यप के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया.