जबलपुर। प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई नई फिल्म नीति का सबसे ज्यादा फायदा जबलपुर को मिलने जा रहा है. साल 2021 की शुरुआत के साथ ही कई वेब सीरीज और बड़ी फिल्मों की शूटिंग के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनुमति दे दी गई है, जिनमें से अधिकांश की शूटिंग शहर में भी शुरू हो गई है.
रुपहले पर्दे पर जबलपुर
रुपहले पर्दे पर संस्कारधानी जबलपुर के कई नजारे अब दर्शकों को देखने मिल सकेंगे. नई फिल्म नीति के बाद ना केवल माया नगरी मुंबई, बल्कि देश के अलग राज्यों के निर्मात-निर्देशक भी प्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं. विशेष रूप से जबलपुर, जो कि प्राकृतिक सौंदर्य की गोद में बसा है यहां के अधिकांश हिस्सों में शूटिंग के लिए निर्माता-निर्देशक दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इसी का नतीजा है कि साल की शुरुआत के साथ ही पांच फिल्मों और वेब सीरीज के लिए जिला प्रशासन के समक्ष आए आवेदनों पर अनुमति दे दी गई है.
इन फिल्मों की शूटिंग शहर के अलग-अलग हिस्सों में की जानी है, जिसके लिए स्थल का चयन भी निर्माता निर्देशकों ने कर लिया है. जिनमें बरगी बांध, पायली, भेड़ाघाट स्थित धुंआधार वाटर फॉल, बन्दर कूदनी, मदन महल किला, बेलेंस रॉक, चौसठ योगिनी मंदिर, जैसे स्पॉट शामिल है, जहां इन फिल्मों की शूटिंग की जा रही है.
नई फिल्म नीति
गौरतलब है कि फिल्म शूटिंग के लिए तमाम परमिशन के लिए भटकने की परेशानी को सरकार द्वारा दूर कर दिया गया है और सिंगल विंडो सिस्टम के तहत ही अब किसी भी फिल्म की शूटिंग के लिए निर्माता निर्देशक आसानी से 48 घंटे के भीतर अनुमति पा सकते हैं.