ETV Bharat / state

जबलपुर में 10 जून को Ladli Behna Yojana कार्यक्रम का मुख्य आयोजन, जिले की हर पंचायत से जाएगी एक बस - जबलपुर में 10 जून को लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम

जबलपुर में 10 जून को लाडली बहना योजना को लेकर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होना है. इसके लिए पूरी तैयारी बीजेपी नेताओं द्वारा की जा रही है. वहीं इस कार्यक्रम के लिए करोड़ों का खर्ज भी सरकार द्वारा किया जा रहा है, जो आम आदमी पार्टी को फिजूलखर्ची लग रही है. सभी को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए बस के इंतजाम किए गए हैं.

ladli behna yojana program in jabalpur
जबलपुर में लाडली बहना योजना कार्यक्रम
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 4:33 PM IST

जबलपुर में 10 जून को लाडली बहना योजना कार्यक्रम

जबलपुर। 10 जून को होने वाली मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के मुख्य कार्यक्रम के लिए जबलपुर जिला प्रशासन ने जिले के निजी क्षेत्र की 750 बसों को अनुबंधित किया है. जबलपुर जिले के हर ग्राम पंचायत से 1 बस जाएगी. इसके साथ ही हर नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए भी बसों का इंतजाम किया गया है. बता दें कि 10 जून को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पहली किस्त की राशि सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा जारी की जाएगी. इसी वजह से ये दिन उत्सव के रूप में मनाया जाएगा.

लाडली बहना योजना कार्यक्रम: मध्यप्रदेश के बीजेपी नेताओं के लिए 10 जून का दिन यादगार रहने वाला है. इसी दिन से मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान 2023 विधानसभा चुनाव का पहला मास्टर कार्ट खेलेंगे. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की सबसे महत्वाकांक्षी योजना 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' से ही वे चुनावी संग्राम जीतने की तैयारी कर रहे हैं. इसी वजह से इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बड़े पैमाने पर बीजेपी नेता तैयारियां कर रहे हैं.

हर ग्राम पंचायत से हितग्राही लाने का लक्ष्य: जबलपुर की 527 ग्राम पंचायतों के लिए एक-एक बस जाएगी. इसके साथ ही 23 नगर पालिका और नगर पंचायत हैं. इन्हें भी एक-एक बस दी जा रही है और 150 बसों के जरिए जबलपुर नगर निगम क्षेत्र के हितग्राहियों को गैरिसन मैदान लाया जाएगा. पूरा जिला प्रशासन इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी गली मोहल्लों में छोटे-छोटे आयोजन करके लोगों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित कर रहे हैं.

पढ़ें ये खबरें...

केवल बसों पर 40 लाख का खर्च: बसों के जरिए हितग्राहियों को मैदान तक पहुंचाने में लगभग 40 लाख रुपए का खर्चा आएगा. कार्यक्रम में 50 हजार लोगों के इकट्ठा होने की संभावना है. इसी वजह से इस आयोजन में सरकार जी खोलकर खर्च कर रही है.

खराब मौसम ने बर्बाद किया था कार्यक्रम: इसके पहले 20 अप्रैल को भी जबलपुर में लाडली बहना योजना का कार्यक्रम होना था इसके लिए गैरिसन मैदान में ही चुना गया था. आयोजन की पूरी तैयारी कर ली गई थी, लेकिन आखरी वक्त में मौसम खराब होने की वजह से पंडाल के गिरने के डर से महिलाओं को पंडाल से अलग कर दिया गया था, मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे. इसी सब कारणों के चलते कार्यक्रम रद्द हो गया था. उस समय की तैयारी में भी करोड़ों रुपए खर्च हुए थे. एक बार फिर पिछली बार से दोगुना खर्च करके लाडली बहना कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

आम आदमी पार्टी को लग रहा फिजूलखर्च: कर्ज के बोझ तले दबी मध्य प्रदेश सरकार के करोड़ों रुपए खर्च करके होने वाले भव्य आयोजन आम आदमी की नजर में फिजूलखर्ची लगते हैं. इन्हीं आयोजनों में आम आदमी अपनी गरीबी और इन आयोजनों की भव्यता को देखकर खुद को ठगा हुआ सा महसूस करता है.

जबलपुर में 10 जून को लाडली बहना योजना कार्यक्रम

जबलपुर। 10 जून को होने वाली मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के मुख्य कार्यक्रम के लिए जबलपुर जिला प्रशासन ने जिले के निजी क्षेत्र की 750 बसों को अनुबंधित किया है. जबलपुर जिले के हर ग्राम पंचायत से 1 बस जाएगी. इसके साथ ही हर नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए भी बसों का इंतजाम किया गया है. बता दें कि 10 जून को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पहली किस्त की राशि सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा जारी की जाएगी. इसी वजह से ये दिन उत्सव के रूप में मनाया जाएगा.

लाडली बहना योजना कार्यक्रम: मध्यप्रदेश के बीजेपी नेताओं के लिए 10 जून का दिन यादगार रहने वाला है. इसी दिन से मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान 2023 विधानसभा चुनाव का पहला मास्टर कार्ट खेलेंगे. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की सबसे महत्वाकांक्षी योजना 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' से ही वे चुनावी संग्राम जीतने की तैयारी कर रहे हैं. इसी वजह से इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बड़े पैमाने पर बीजेपी नेता तैयारियां कर रहे हैं.

हर ग्राम पंचायत से हितग्राही लाने का लक्ष्य: जबलपुर की 527 ग्राम पंचायतों के लिए एक-एक बस जाएगी. इसके साथ ही 23 नगर पालिका और नगर पंचायत हैं. इन्हें भी एक-एक बस दी जा रही है और 150 बसों के जरिए जबलपुर नगर निगम क्षेत्र के हितग्राहियों को गैरिसन मैदान लाया जाएगा. पूरा जिला प्रशासन इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी गली मोहल्लों में छोटे-छोटे आयोजन करके लोगों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित कर रहे हैं.

पढ़ें ये खबरें...

केवल बसों पर 40 लाख का खर्च: बसों के जरिए हितग्राहियों को मैदान तक पहुंचाने में लगभग 40 लाख रुपए का खर्चा आएगा. कार्यक्रम में 50 हजार लोगों के इकट्ठा होने की संभावना है. इसी वजह से इस आयोजन में सरकार जी खोलकर खर्च कर रही है.

खराब मौसम ने बर्बाद किया था कार्यक्रम: इसके पहले 20 अप्रैल को भी जबलपुर में लाडली बहना योजना का कार्यक्रम होना था इसके लिए गैरिसन मैदान में ही चुना गया था. आयोजन की पूरी तैयारी कर ली गई थी, लेकिन आखरी वक्त में मौसम खराब होने की वजह से पंडाल के गिरने के डर से महिलाओं को पंडाल से अलग कर दिया गया था, मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे. इसी सब कारणों के चलते कार्यक्रम रद्द हो गया था. उस समय की तैयारी में भी करोड़ों रुपए खर्च हुए थे. एक बार फिर पिछली बार से दोगुना खर्च करके लाडली बहना कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

आम आदमी पार्टी को लग रहा फिजूलखर्च: कर्ज के बोझ तले दबी मध्य प्रदेश सरकार के करोड़ों रुपए खर्च करके होने वाले भव्य आयोजन आम आदमी की नजर में फिजूलखर्ची लगते हैं. इन्हीं आयोजनों में आम आदमी अपनी गरीबी और इन आयोजनों की भव्यता को देखकर खुद को ठगा हुआ सा महसूस करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.