जबलपुर। कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर शहर भर के करीब 44 कोचिंग सेंटरों की जांच की गई थी. जिसमें अधिकतर कोचिंग संस्थानों में छात्रों के सुरक्षा इंतजाम में कमियां मिली थीं. मामले को लेकर कलेक्ट्रेट कक्ष में अहम बैठक हुई थी, जिसमें कलेक्टर ने सभी कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी कर तय समय सीमा में कमियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं.
- जबलपुर के 44 कोचिंग सेंटर में छात्रों के सुरक्षा इंतजामों की जांच की गई थी.
- अधिकतर कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा-इंतजाम को लेकर कमियां मिली.
- कलेक्टर ने कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी कर कमियों को दूर करने के दिए निर्देश.
- जिले में चल रहे करीब 300 रजिस्टर्ड और 300 नान रजिस्टर्ड कोचिंग संस्थान.
- नान रजिस्टर्ड कोचिंग संस्थान संचालकों को रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश भी दिया गया.
- तय समय सीमा के बाद कोचिंग संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर संस्थान हमेशा के लिए सील कर दिया जायेगा.