सागर। मध्यप्रदेश में मिलावटखोरी और पीडीेएस अनाज की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन की टीम ने शहर के बीजेपी नेता और गल्ला व्यापारी महेश साहू के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की है. एसडीएम पवन बारिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर मोती नगर थाना क्षेत्र स्थित महेश साहू के गोदाम पर कार्रवाई की गई. गोदाम में पीडीएस का अनाज भरने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर एसडीएम ने गोदाम के बाहर खड़े ट्रक की जांच की. जिसमें करीब 170 बोरी चना भरा हुआ था और ट्रक के ऊपर पीडीएस का बैनर भी लगा हुआ था. जिला प्रशासन ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर पंचनामा बना लिया है.
- पीडीएस का नहीं अनाज: मालिक
मामले में गोदाम मालिक महेश साहू ने बताया कि उनका ट्रक पीडीएस सप्लाई में कॉन्ट्रैक्ट पर लगा हुआ है. इस वजह से उनके ट्रक पर बैनर लगा हुआ था. जबकि ट्रक में भरा हुआ चना मंडी से नीलामी में खरीदा गया था. वहीं मामले में एसडीएम ने जांच के बाद मामला स्पष्ट होने की बात कही है. वहीं इस कार्रवाई के बाद बीजेपी नेता पर सवाल उठ रहे हैं.