जबलपुर. ड्राइवरों के फिर से हड़ताल पर जाने के अफवाह की वजह से एक बार फिर जबलपुर (Jabalpur) शहर और जिले के पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें लग गईं. ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने भी किसी प्रकार की हड़ताल से इंकार किया, जिसके बाद जिला प्रशासन एक्शन में आया और साफ किया है कि जबलपुर जिले के ट्रक और टैंकर ड्राइवर्स के हड़ताल पर जाने की कोई सूचना नहीं है, ये महज एक अफवाह है.
हड़ताल की अफवाहों पर ध्यान न दें : कलेक्टर
इस मामले की जानकारी लगते ही जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना (Collector Deepak Saxena) ने सभी से अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि डीजल पेट्रोल की सभी पेट्रोल पंपों पर पर्याप्त उपलब्धता है. ड्राइवरों की हड़ताल जैसी कोई स्थिति नहीं है। इसके साथ कलेक्टर जबलपुर के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया कि शहपुरा भिटौनी स्थित डिपो से भी पेट्रोल-डीजल की नियमित की आपूर्ति जारी है. ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने भी किसी प्रकार की हड़ताल से इंकार किया है.
नए साल पर भी बनी थी ऐसी स्थिति
बता दें कि ट्रक और टैंकर ड्राइवर्स के हड़ताल पर जाने की वजह से नए साल की पहली तारीख पर भी ऐसी ही स्थिति बनी थी जहां लोगों को पेट्रोल और डीजल के लिए घंटों तक पेट्रोल पंप में लाइन में लगना पड़ा था. यही वजह रही कि मंगलवार को ट्रक और टैंकर ड्राइवर्स के हड़ताल पर जाने की अफवाह से लोग घबरा गए और पंपों पर भारी भीड़ उमड़ने लगी, वहीं कुछ पेट्रोल पंप चंद घंटो में ही खाली हो गए.