जबलपुर। मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गए हैं. जबलपुर में मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ की वार्षिक सभा बैठक का आयोजन किया गया, इसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई गई. हालांकि इसमें कुछ भी नया नहीं था. एक बार फिर इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बने हैं.
ओलंपिक संघ के संरक्षक बने कैलाश विजयवर्गीय और प्रशांत सिंह
कैलाश विजयवर्गीय और मध्यप्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को ओलंपिक संघ का संरक्षक बनाया गया है. मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित नौ उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. इसके साथ ही जबलपुर आरएसएस के नेता दिग्विजय सिंह को ओलंपिक संघ का सचिव बनाया गया है. चुनाव पहले ही हो चुके थे. इस कार्यकारिणी के गठन और शपथ ग्रहण के लिए मध्य प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी पहुंचे.
कार्यक्रम में यशोधरा राजे सिंधिया नहीं हुई शामिल
इस बार पूरी कार्यकारिणी को देखकर ऐसा लगता है कि यह ओलंपिक संघ का संगठन न होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कोई अनुषांगिक संगठन हो गया है. इसमें खेलों से जुड़े हुए लोग भी शामिल हैं. वह किसी महत्वपूर्ण पद पर नहीं हैं. ओलंपिक संघ के जरिए मध्यप्रदेश की तमाम खेल गतिविधियों को संचालित किया जाता है, लेकिन इस कार्यकारिणी में या इस आयोजन में मध्य प्रदेश के खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शामिल नहीं हुईं.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि संगठन नए सिरे से खेल गतिविधियों को अंजाम देगा. वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश या देश के भाजपा शासित प्रदेशों में मुख्यमंत्री बदलने की कवायद की दिग्विजय सिंह चिंता न करें. यदि उन्हें चिंता करनी है, तो वह अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर करें. वीडी शर्मा ने आरोप लगाये कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह झूठ की राजनीति करते हैं और भ्रम फैलाते हैं. उनके इस भ्रम का भारतीय जनता पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.