ETV Bharat / state

मत्रिमंडल विस्तार पर बोले विवेक तन्खा, कहा- इस अनैतिक सरकार को शुभकामनाएं कैसे दूं ?

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 6:10 PM IST

शिवराज मंत्रिमंडल का आज विस्तार हो गया. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा है कि ये पूरी अनैतिक सरकार है.

Rajya Sabha MP Vivek Tankha
राज्यसभा सांसद विवेक तंखा

जबलपुर। मध्यप्रदेश में आज शिवराज कैबिनेट का विस्तार हो गया है. कैबिनेट में 28 नए मंत्रियों को जगह दी गई है. आज सिंधिया समर्थक विधायकों समेत कुल 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. शिवराज सिंह के कैबिनेट विस्तार पर विपक्ष हमलवार हो गया है. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने विधायकों को बधाई दी है. साथ ही कहा कि ये पूरी सरकार अनैतिक है और प्रजातंत्र के लिए खतरा है.

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा

लंबी प्रतीक्षा के बाद आज शिवराज मंत्रिमंडल ने आकार ले लिया है. गुरूवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, थावरचंद गेहलोत, फग्गनसिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल सहित अनेक हस्तियां मौजूद थीं.

जिनको कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई उनमें गोपाल भार्गव, विजय शाह, जगदीश देवड़ा, बिसाहूलाल सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, भूपेन्द्र सिंह, ऐदलसिंह कंसाना, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, विश्वास सारंग, इमरती देवी, डॉ. प्रभूराम चौधरी, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रेमसिंह पटेल, ओमप्रकाश सकलेचा, ऊषा ठाकुर, अरविंद भदोरिया, डॉ. मोहन यादव, हरदीप सिंह डंग और राज्यवद्र्धन सिंह शामिल हैं. इनके अलावा आठ विधायकों को राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई, इनमें भारत सिंह कुशवाह, इंदरसिंह परमार, रामखिलावन पटेल, रामकिशोर कांवरे, बृजेन्द्र सिंह यादव, गिरिराज दंडोतिया, सुरेश धाकड़ और ओपीएस भदोरिया शामिल हैं.

केवल एक पद खाली

शिवराज मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित कुल 35 मंत्री बनाए जा सकते हैं. आज के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शिवराज कैबिनेट में मुख्यमंत्री सहित 34 मंत्री हो चुके हैं. सिर्फ एक पद खाली है. इन 34 में 20 विधायक भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जीतकर आए हैं, जबकि 14 कांग्रेस से बगावत करके और विधायकी से इस्तीफा देकर मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं. इन 14 नए मंत्रियों को अगले 6 महीने में विधायक बनना आवश्यक है.

जबलपुर। मध्यप्रदेश में आज शिवराज कैबिनेट का विस्तार हो गया है. कैबिनेट में 28 नए मंत्रियों को जगह दी गई है. आज सिंधिया समर्थक विधायकों समेत कुल 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. शिवराज सिंह के कैबिनेट विस्तार पर विपक्ष हमलवार हो गया है. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने विधायकों को बधाई दी है. साथ ही कहा कि ये पूरी सरकार अनैतिक है और प्रजातंत्र के लिए खतरा है.

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा

लंबी प्रतीक्षा के बाद आज शिवराज मंत्रिमंडल ने आकार ले लिया है. गुरूवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, थावरचंद गेहलोत, फग्गनसिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल सहित अनेक हस्तियां मौजूद थीं.

जिनको कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई उनमें गोपाल भार्गव, विजय शाह, जगदीश देवड़ा, बिसाहूलाल सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, भूपेन्द्र सिंह, ऐदलसिंह कंसाना, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, विश्वास सारंग, इमरती देवी, डॉ. प्रभूराम चौधरी, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रेमसिंह पटेल, ओमप्रकाश सकलेचा, ऊषा ठाकुर, अरविंद भदोरिया, डॉ. मोहन यादव, हरदीप सिंह डंग और राज्यवद्र्धन सिंह शामिल हैं. इनके अलावा आठ विधायकों को राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई, इनमें भारत सिंह कुशवाह, इंदरसिंह परमार, रामखिलावन पटेल, रामकिशोर कांवरे, बृजेन्द्र सिंह यादव, गिरिराज दंडोतिया, सुरेश धाकड़ और ओपीएस भदोरिया शामिल हैं.

केवल एक पद खाली

शिवराज मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित कुल 35 मंत्री बनाए जा सकते हैं. आज के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शिवराज कैबिनेट में मुख्यमंत्री सहित 34 मंत्री हो चुके हैं. सिर्फ एक पद खाली है. इन 34 में 20 विधायक भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जीतकर आए हैं, जबकि 14 कांग्रेस से बगावत करके और विधायकी से इस्तीफा देकर मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं. इन 14 नए मंत्रियों को अगले 6 महीने में विधायक बनना आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.