जबलपुर। हाल ही में गढ़ा का एक वीडियो सामने (girls beaten in jabalpur) आया था, जिसमें क्षेत्र के कुछ बदमाश किशोरियों के साथ मारपीट कर रहे थे. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (two accused arrested for beating girl) कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
क्या था मामला
प्रिंस श्रीवास्तव इलाके का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. आए दिन वह शराब पीकर इलाके में तेज रफ्तार बाइक चलाता है. घटना वाले दिन प्रिंस फुल स्पीड पर बाइक चलाकर निकला तो किशोरियों का डॉग उस पर भौंकने लगा. इससे नाराज होकर आरोपी प्रिंस (accused hit dog in jabalpur) ने रॉड से हमला कर डॉग को घायल कर दिया.
सरेआम की युवतियों की पिटाई
किशोरियों ने प्रिंस की इस हरकत का विरोध किया तो उसने अपने साथी मोनू श्रीवास्तव, शिबु दहिया और बबलू के साथ मिलकर सरेआम पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार बताये जा रहे हैं.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले में गढ़ा थाना पुलिस की लापरवाही भी देखने को मिली है. पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामूली धाराएं लगाई है. पीड़ित परिजनों के मुताबिक लड़कियों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी. बावजूद इसके पुलिस ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है. जबकि जिन लड़कियों के साथ मारपीट की गई है, उसमें से दो नाबालिग हैं.
होलकर कॉलेज की फ्रेशर पार्टी से मचा बवाल, पब में छात्राओं को गोद में लेकर नाच रहे थे छात्र
इधर, कानून के जानकार बताते हैं कि अगर 16 साल से कम उम्र की नाबालिग लड़की के साथ सरेराह मारपीट की गई है, तो कानून के मुताबिक पुलिस को पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करनी चाहिए