जबलपुर। ग्वारीघाट में होने वाली नर्मदा महाआरती में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल हुए. इस आयोजन में राष्ट्रपति के साथ सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े, मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री पहलाद पटेल सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. बता दें महाआरती में शामिल होने वाले रामनाथ कोविंद पहले राष्ट्रपति होंगे.
आठ सालों से चल रही महाआरती
जबलपुर में बीते 8 सालों से ग्वारीघाट में नर्मदा के तट पर नर्मदा महाआरती अनवरत चल रही है. इस महा आरती में जबलपुर और जबलपुर आने वाले पर्यटक भी शामिल होते हैं. आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जबलपुर पहुंचे. इस दौरान राष्ट्रपति ज्यूडिशियल एकेडमी रिट्रीट कार्यक्रम में शामिल हुए. मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
'कोर्ट के फैसलों का स्थानीय भाषा में हो अनुवाद'
रविवार को दमोह दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रविवार को दमोह में भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर दमोह से जबलपुर लौटने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वायुसेना के विमान से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. इस दौरान उनके प्रदेश दौरे को लेकर विशेष व्यवस्था सुरक्षा के लिहाज से की गई है.