जबलपुर । सिख समाज के दसवें गुरु गोविंद सिंह महाराज का प्रकाश पर्व शहर में धूमधाम से मनाया गया, जिसमें हजारों सिख अनुयायियों ने गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेका.
इस मौके पर जबलपुर के कल्याणीका परिसर में एक बड़ा आयोजन किया गया. इसमें सिख समाज के साथ ही सिंधी समाज के एक बड़े धर्मगुरु पहुंचे जिन्होंने, भजन-कीर्तन का आयोजन किया. इसके अलावा शब्द कीर्तन का भी आयोजन किया गया और गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ भी किया गया. शहर के सिक्ख समाज के हजारों लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे.
इस आयोजन में शामिल होने वाले लोगों का कहना था कि गुरु गोविंद सिंह जी ने धर्म और समाज की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने पूरे परिवार का बलिदान कर दिया था. इसलिए उनका बलिदान भुलाया नहीं जा सकता और आज के दिन ऐसे महान संत को याद करके हम खुद को धन्य मान रहे हैं.