ETV Bharat / state

त्योहारों के मद्देनजर बढ़ाई गई सुरक्षा, तमाम हालातों से निपटने के लिए पुलिस ने किया मॉकड्रिल - पुलिस प्रशासन

जबलपुर में पुलिसकर्मियों ने शहर की फिजा बिगाड़ने वाले उपद्रवियों और हुड़दंगाइयों से निपटने के लिए मॉकड्रिल किया. इस दौरान खुद एसपी अमित सिंह मौजूद रहे.

एसपी अमित सिंह
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 6:14 PM IST

जबलपुर। त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है, साथ ही अप्रिय हालातों से निपटने के लिए मॉकड्रिल भी किया गया. मॉकड्रिल के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए, पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों के तितर- बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.

त्यौहार से पहले पुलिस की मॉकड्रिल

एसपी के मुताबिक पुलिसकर्मियों को त्योहार से पहले मॉकड्रिल करवाया जाता है. ताकि उन्हें पता रहे कि त्योहारों में उनका काम क्या है. पुलिसिंग को और बेहतर बनाया जा सकें. मॉकड्रिल के दौरान एसपी अमित सिंह खुद निगरानी कर रहे थे.

जबलपुर। त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है, साथ ही अप्रिय हालातों से निपटने के लिए मॉकड्रिल भी किया गया. मॉकड्रिल के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए, पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों के तितर- बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.

त्यौहार से पहले पुलिस की मॉकड्रिल

एसपी के मुताबिक पुलिसकर्मियों को त्योहार से पहले मॉकड्रिल करवाया जाता है. ताकि उन्हें पता रहे कि त्योहारों में उनका काम क्या है. पुलिसिंग को और बेहतर बनाया जा सकें. मॉकड्रिल के दौरान एसपी अमित सिंह खुद निगरानी कर रहे थे.

Intro:जबलपुर
हमारी मांगे पूरी करो हमको साप्ताहिक अवकाश चाहिए।पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद...कुछ इस तरह की नारेबाजी आज पुलिसकर्मियों ने अपनी साप्ताहिक छुट्टी के लिए जब लगाए तो बदले में पुलिसकर्मियों ने ही उन पर कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज कर दिया। हालांकि उपद्रव करें पुलिसकर्मियों ने पुलिस पर पथराव भी किया जिस पर पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक नियंत्रण कर तितर-बितर कर दिया।


Body:दर्शल यह पूरा मामला आज जबलपुर पुलिस का एक मॉकड्रिल था। जबलपुर पुलिस इन दिनों पपर्वों के समय शहर की फिजा बिगाड़ने वाली उपद्रवी और हुड़दंगाइयो से निपटने के लिए तैयारी कर रही है इसी के चलते पुलिस ने आज एक मॉकड्रिल किया। हालांकि इस मॉकड्रिल में कई खामियां अधिकारियों को दिखी।मॉकड्रिल के दौरान एसपी अमित सिंह वहां स्वयं मौजूद होकर निगरानी कर रहे थे। एसपी अमित सिंह ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि अपनी पुलिसिंग को और बेहतर करें।


Conclusion:जबलपुर एसपी की माने तो आज की नौकरी का उद्देश था कि पुलिस जिले में होने वाली किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।उन्होंने कहा कि कुछ गलतियां जरूर हुई है जिसे ठीक करने का प्रयास भी किया जा रहा है।आज की मॉकड्रिल में एसपी अमित सिंह सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके,अमृत मीणा,राजेश त्रिपाठी सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।
बाईट.1-अमित सिंह..... एसपी,जबलपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.