जबलपुर। मध्य प्रदेश में भले ही सरकार बदल गई हो और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भ्रष्टाचार समाप्त करने की लगातार बात कह रहे हो. इन सबके बावजूद पुलिस है कि सुधरने का नाम नही ले रही है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रधान आरक्षक एक शख्स से कोर्ट के अंदर डायरी पेश करने के एवज में 300 की मांग करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो जबलपुर के पाटन जिला न्यायालय का है.
IIT इंदौर में ब्लड कैंसर के लिए तैयार हुई कम खर्च पर नई दवा
रिश्वत मांगने की बात कैमरे में हुई कैद
जबलपुर के शहपुरा थाना निवासी दीपक राय से मारपीट के मामले में कोर्ट में डायरी पेश करने के नाम पर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक पंचम सिंह एक युवक से 300 रूपये की रिश्वत मांगते हुये साफ दिखाई दे रहा है. पुलिस कर्मी युवक से पैसे नहीं होने पर डायरी पेश नहीं करने की खुली धमकी भी देता साफ नजर दिखाई दे रहा है. पुलिसकर्मी का रिश्वत मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.