जबलपुर। पुलिस ने शहर के सबसे संवेदनशील इलाके मदार टेकरी, चांदनी चौक, मिलोनीगंज में ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुई है. इस दौरान जबलपुर एसपी अमित सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने मदार टेकरी होते हुए मिलोनीगंज के पास ड्रोन कैमरे से निगरानी की है. कैमरे के जरिए हर जगह उन्होंने नजर भी दौड़ाई है.
इन इलाकों में पुलिस लगातार अनाउंस भी कर रही है कि लोग अपने घरों पर ही रहे और अगर बाहर निकलते हुए कोई पाया जाता है. तो उस पर कार्रवाई भी की जाएगी. पुलिस का ड्रोन कैमरा देखते हुए लोग अपने-अपने घरों में वापस भी चले गए.
एसपी अमित सिंह ने भ्रमण के दौरान कहा कि अब किसी भी तरह की ढील देने के मूड में पुलिस नहीं है, ऐसे में अब जो भी लापरवाही बरतेगा. उस पर पुलिस एक्शन लेगी और उसे जेल भी भेजेगी. एसपी अमित सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि हमें लगातार सूचना मिल रही है कि शहर के कुछ इलाकों में लॉक डाउन के आदेश की अवहेलना की जा रही है, जिसको लेकर अब ऐसे इलाकों को चिन्हित भी किया गया है.
अब अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस ड्रोन कैमरे से नजर रखेगी. साथ ही मोटरसाइकिल से भी पुलिस की टीम गश्त करेगी और अगर अब कोई आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है, तो वह सीधे जेल जाएगा.