जबलपुर। शहर में एक के बाद एक नकली माल बनाने वाले कारखानों का पर्दाफाश हो रहा है. अब तो आलम ये है कि शहर के बीचोंबीच और आसपास की जगहों पर नकली टीवी, मिलावटी तेल-घी, नकली घरेलू उत्पाद सहित तमाम नकली आवश्यक वस्तुओं का अच्छा खासा मार्केट बन चुका है. इसी कड़ी में माढ़ोताल पुलिस ने एक नकली गद्दे में ब्रांड का टैग लगाकर बेचने वाले व्यापारी का खुलासा किया है.
कालाबाजार का पर्दाफाश
माढ़ोताल थाना पुलिस ने पाटन बाइपास स्थित पेट्रोलपंप के पास कार्रावाई की है. यहां एक गोदाम में लोकल गद्दों में ब्रांडेड कंपनियों के टैग लगाकर बेचने का काला कारोबार संचालित हो रहा था. गोदाम संचालक बड़ी संख्या में मोटी रकम लेकर ब्रांड के नाम पर नकली गद्दा बेच रहा था. गोदाम में कई नामी-गिरामी देसी के अलावा विदेशी कंपनियों के टैग भी पाए गए हैं.
FIR हुई दर्ज
पुलिस ने मौके पर कई कंपनियों के स्टीकर भी बरामद किए हैं. लोकल मार्केट में जो गद्दे 2 से 3 हजार रुपए में बिकते हैं, ब्रांडेड कंपनी का टैग लगने के बाद उनकी कीमत 10 से 50 हजार रुपए तक हो जाती है. पुलिस ने गोदाम संचालक के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए सैकड़ों लोकल गद्दे जब्त कर लिए हैं.
पढ़ें- चोरों की बदहजमी की नहीं कोई 'दवा', पचा जाते हैं चोरी का 'माल'
इसके साथ ही इन कंपनियों के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है. आमतौर पर बड़ी कंपनियां अपने माल की सप्लाई के लिए शहर-शहर में अपने गोदाम बनाती हैं. जहां से डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए प्रोडक्ट की सप्लाई भी करती हैं.