ETV Bharat / state

जबलपुर में पुलिस ने तस्करों से बरामद की तेंदुए की खाल, दो गिरफ्तार

पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी करके दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस और क्राइमब्रांच की इस संयुक्त कार्रवाई में तस्करों के पास तेंदुए की खाल जब्त की गई है. यह तेंदुआ सुअर को फंसाने वाले खेत के तार में फंसकर मर गया था. (Jabalpur police recovered leopard skin)

Jabalpur police recovered leopard skin
जबलपुर में पुलिस ने तस्करों से बरामद की तेंदुए की खाल
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 8:58 PM IST

जबलपुर में पुलिस ने तस्करों से बरामद की तेंदुए की खाल

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले की पनागर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाही करते हुए बम्नौदा बायपास के पास तेंदुए की खाल ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ के बाद उनके एक साथी को भी पकड़ा गया है. उससे भी पूछताछ की जा रही है. वही आरोपियों के कब्जे से 2 फोर व्हीलर वाहन, मोबाइल फोन एवं नकद राशि जब्त की है. (Two smugglers arrested)

पुलिस को मुखबिर से मिली थी सूचनाः दरअसल क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मझौली तरफ से एनएच-30 हाईवे से होते हुये जबलपुर तरफ 2 मोटर वाहनों में प्रतीक चौबे और शंकर पटेल नाम के 2 व्यक्ति निकलने वाले हैं. प्रतीक चौबे बुलेरो क्रमांक एमपी-20 सीएच 4891 में आगे आगे चल रहा है जो अपने पास एक थैले में तेंदुए की खाल रखे हुए है.(Information received by police from informer)

विदिशा में तेंदुए की खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, शिकार के हथियार बरामद

बैग से बरामद की तेंदुए की खालः योजनाबद्ध तरीके से वैन क्रमांक एमपी 20 बीए 6569 में बैठा शंकर पटेल रेकी कर रहा है. सूचना पर पनागर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देते हुए दोनों आरोपी को पकड़ा. बोलेरो में रखे मटमैले रंग के बैग को चेक करने पर बैग के अंदर तेंदुए की खाल बरामद की गई.तेंदुए की खाल के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी प्रतीक ने खाल ग्राम जमुनिया थाना कुण्डम के विश्राम सिंह गोंड से 3 हजार रुपये में खरीदना बताया. (leopard skin recovered from the bag)

सुअर के जाल में फंस गया था तेंदुआः आरोपी प्रतीक चौबे ने बताया कि 2 माह पूर्व अपनी खेत की फसल सुअरों से बचाने के लिए तार का फंदा लगाया था. जिसमें जंगली सुअर की जगह तेंदुआ फंसकर मर गया था. जिसकी खाल उतारकर पंजा सिर एवं नाखून काटकर कुत्ते को खिला दिया था. फंदे के तार को निकालकर नाले में फेंक दिया था तथा खाल को सुखाकर रखे हुये था. बहरहाल सभी आरोपियों के खिलाफ थाना पनागर में धारा 2, 9, 39, 49 बी, 50, 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम एवं 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है. (leopard was trapped in the pig trap)

जबलपुर में पुलिस ने तस्करों से बरामद की तेंदुए की खाल

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले की पनागर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाही करते हुए बम्नौदा बायपास के पास तेंदुए की खाल ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ के बाद उनके एक साथी को भी पकड़ा गया है. उससे भी पूछताछ की जा रही है. वही आरोपियों के कब्जे से 2 फोर व्हीलर वाहन, मोबाइल फोन एवं नकद राशि जब्त की है. (Two smugglers arrested)

पुलिस को मुखबिर से मिली थी सूचनाः दरअसल क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मझौली तरफ से एनएच-30 हाईवे से होते हुये जबलपुर तरफ 2 मोटर वाहनों में प्रतीक चौबे और शंकर पटेल नाम के 2 व्यक्ति निकलने वाले हैं. प्रतीक चौबे बुलेरो क्रमांक एमपी-20 सीएच 4891 में आगे आगे चल रहा है जो अपने पास एक थैले में तेंदुए की खाल रखे हुए है.(Information received by police from informer)

विदिशा में तेंदुए की खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, शिकार के हथियार बरामद

बैग से बरामद की तेंदुए की खालः योजनाबद्ध तरीके से वैन क्रमांक एमपी 20 बीए 6569 में बैठा शंकर पटेल रेकी कर रहा है. सूचना पर पनागर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देते हुए दोनों आरोपी को पकड़ा. बोलेरो में रखे मटमैले रंग के बैग को चेक करने पर बैग के अंदर तेंदुए की खाल बरामद की गई.तेंदुए की खाल के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी प्रतीक ने खाल ग्राम जमुनिया थाना कुण्डम के विश्राम सिंह गोंड से 3 हजार रुपये में खरीदना बताया. (leopard skin recovered from the bag)

सुअर के जाल में फंस गया था तेंदुआः आरोपी प्रतीक चौबे ने बताया कि 2 माह पूर्व अपनी खेत की फसल सुअरों से बचाने के लिए तार का फंदा लगाया था. जिसमें जंगली सुअर की जगह तेंदुआ फंसकर मर गया था. जिसकी खाल उतारकर पंजा सिर एवं नाखून काटकर कुत्ते को खिला दिया था. फंदे के तार को निकालकर नाले में फेंक दिया था तथा खाल को सुखाकर रखे हुये था. बहरहाल सभी आरोपियों के खिलाफ थाना पनागर में धारा 2, 9, 39, 49 बी, 50, 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम एवं 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है. (leopard was trapped in the pig trap)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.