जबलपुर। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे मोहम्मद शहबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के घर से दो विदेशी राइफल सहित 5 बंदूकें और 15 चाकू बरामद किए हैं. पुलिस ने अब्दुल रज्जाक के खिलाफ रासुका की कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है.
मारपीट के विवाद के बाद पुलिस की नजर में आया बदमाश
बीते दिनों अब्दुल रज्जाक की बीएमडब्ल्यू कार का किसी ने विजय नगर के पास शीशा तोड़ दिया था. यह जानकारी जब अब्दुल रज्जाक को लगी तो उन्होंने अपने भतीजे मोहम्मद शहबाज और 10 से 15 लोगों को मौके पर भेजकर अभ्युदय चौबे नाम के शख्स के साथ मारपीट की थी. जिसकी शिकायत फरियादी ने विजयनगर थाने में की थी. इसी के बाद मुखबिरों से मिली कुछ सूचनाओं के बाद पुलिस ने अब्दुल रज्जाक के घर छापेमारी की थी.
हथियारों से लैस होकर पहुंची पुलिस
ओमती स्थित हाजी अब्दुल रज्जाक के निवास पर आज सुबह अचानक एएसपी रोहित कासवानी के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश दी, हथियारों से लैस करीब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी बिना किसी सूचना के अब्दुल रज्जाक के घर जा धमके, सबसे पहले पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर निकाला, इसके बाद पुलिस ने घर में सो रहे अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे शहबाज को गिरफ्तार किया और उन्हें अपने साथ ओमती थाने ले गई, इधर परिजन और पड़ोसियों को जब अब्दुल रज्जाक की गिरफ्तारी की जानकारी लगी तो बड़ी संख्या में लोग ओमती थाने पहुंच गए.
इटली मेड और अमेरिकन मेड राइफल मिली
हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के पास से जो पांच राइफल बरामद हुई है. उसमें से एक राइफल इटली की, तो दूसरी अमेरिका की बताई जा रही है. इसके अलावा तीन जो है वो इंडियन राइफल हैं. पुलिस के मुताबिक अब्दुल रज्जाक के खिलाफ जबलपुर और मंडला के कई थानों में मारपीट, अवैध वसूली, वन्य प्राणी अधिनियम, आर्म्स एक्ट, हथियारों से लैस होकर हत्या करना जैसे संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं.
आखिर कहां से आई विदेशी बंदूकें?
हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के पास विदेशी राइफल कहां से आई, यह भी पुलिस के लिए जांच का विषय है. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की माने, तो पुलिस जांच कर रही है कि आखिर अब्दुल रज्जाक के पास इतनी लेटेस्ट और विदेशी राइफल कहां से आई. साथ ही पुलिस यह भी जांच करेगी कि क्या इन घातक हथियारों का अब्दुल रज्जाक ने कभी इस्तेमाल भी किया था. पुलिस ने अब्दुल रज्जाक के खिलाफ 22 मामलों का आपराधिक रिकॉर्ड निकाला है. एसपी के मुताबिक अब्दुल रज्जाक पर 2012 में भी रासुका की कार्रवाई की गई थी.
फिर से लगाई जाएगी रासुका
जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर ओमती सीएसपी ने अब्दुल रज्जाक के खिलाफ रासुका का प्रकरण फिर से तैयार करना शुरू कर दिया है, जिसे जल्द ही जिला दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. अब्दुल रज्जाक 2003 में हुए अक्कू हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी है.