जबलपुर। पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ नकेल कसनी शुरु कर दी है. जबलपुर पुलिस ने इस मामले में 24 लोगों को नोटिस जारी कर मांगा है. एसपी अमित सिंह का कहना है कि अगर किसी प्रकार से सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की जाती है, तो मामला दर्ज किया जाएगा.
एसपी अमित सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया में इरादतन भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर एनएसए यानि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि इस तरह की पोस्टों से शहर की फिजा बिगड़ सकती है. उन्होंने बताया कि जिन 24 लोगों से भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में जवाब मांगा गया है. अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
जबलपुर में सीएए के विरोध में पहले भी हुए उपद्रव के बाद शहर के 4 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने की नौबत आई थी. जिसमें सोशल मीडिया का बड़ा रोल पाया गया था. सोशल मीडिया के भड़काऊ पोस्ट्स के बाद ही अचानक से उपद्रव शुरु हुआ था. ऐसे में दिल्ली हिंसा के बाद पुलिस ने इस मामले में सख्ती बरतनी शुरु कर दी है.