ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा को देखते हुए अलर्ट मोड पर जबलपुर पुलिस, भड़काऊ पोस्ट पर पैनी नजर

दिल्ली में हुई हिंसा के बाद जबलपुर में पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. एसपी अमित सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

jabalpur news
अमित सिंह, जबलपुर एसपी
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 11:24 PM IST

जबलपुर। पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ नकेल कसनी शुरु कर दी है. जबलपुर पुलिस ने इस मामले में 24 लोगों को नोटिस जारी कर मांगा है. एसपी अमित सिंह का कहना है कि अगर किसी प्रकार से सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की जाती है, तो मामला दर्ज किया जाएगा.

सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर

एसपी अमित सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया में इरादतन भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर एनएसए यानि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि इस तरह की पोस्टों से शहर की फिजा बिगड़ सकती है. उन्होंने बताया कि जिन 24 लोगों से भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में जवाब मांगा गया है. अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

जबलपुर में सीएए के विरोध में पहले भी हुए उपद्रव के बाद शहर के 4 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने की नौबत आई थी. जिसमें सोशल मीडिया का बड़ा रोल पाया गया था. सोशल मीडिया के भड़काऊ पोस्ट्स के बाद ही अचानक से उपद्रव शुरु हुआ था. ऐसे में दिल्ली हिंसा के बाद पुलिस ने इस मामले में सख्ती बरतनी शुरु कर दी है.

जबलपुर। पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ नकेल कसनी शुरु कर दी है. जबलपुर पुलिस ने इस मामले में 24 लोगों को नोटिस जारी कर मांगा है. एसपी अमित सिंह का कहना है कि अगर किसी प्रकार से सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की जाती है, तो मामला दर्ज किया जाएगा.

सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर

एसपी अमित सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया में इरादतन भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर एनएसए यानि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि इस तरह की पोस्टों से शहर की फिजा बिगड़ सकती है. उन्होंने बताया कि जिन 24 लोगों से भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में जवाब मांगा गया है. अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

जबलपुर में सीएए के विरोध में पहले भी हुए उपद्रव के बाद शहर के 4 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने की नौबत आई थी. जिसमें सोशल मीडिया का बड़ा रोल पाया गया था. सोशल मीडिया के भड़काऊ पोस्ट्स के बाद ही अचानक से उपद्रव शुरु हुआ था. ऐसे में दिल्ली हिंसा के बाद पुलिस ने इस मामले में सख्ती बरतनी शुरु कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.