जबलपुर। ईद-मिलाद-उन-नबी (Eid-Milad-Un-Nabi) के दौरान उपजे विवाद के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल मंगलवार को धारा 144 लागू होने के बाद भी कुछ लोग इकट्ठा होकर डिजे बजा रहे थे. पुलिस उन्हें रोकने पहुंचे तो असामाजिकतत्वों ने पुलिस पर पटाखें छोड़े और पथराव कर दिया. इन्हें खदड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आसूं गैस के गोले दागने पड़े. इस मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
50 से ज्यादा लोगों को किया चिन्हिंत
सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि मंगलवार को हुए विवाद में पुलिस ने अभी तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि 70 से ज्यादा लोगों को चिन्हित किया है जो कि उवद्रव में शामिल थे. पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलवा सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
जानकारी के अनुसार गोहलपुर थाना के मछली मार्केट में मंगलवार की शाम को हुए विवाद के बाद पुलिस जांच में जुट गई. इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज खंगाले. सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को चन्हिंत किया और कुछ को गिरफ्तार भी किया है.
जबलपुर में पुलिस पर पथराव, स्थिति संभालने के लिए बल ने किया लाठीचार्ज, धारा 144 का हो रहा था उल्लंघन
उपद्रवियों को नहीं बक्शा जाएगा
मध्य प्रदेश के धार-बड़वानी के बाद जबलपुर में त्योहार के दिन हुए उपद्रव को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) भी गंभीर दिखें. उन्होंने सख्त निर्देश दिए है कि किसी भी कीमत पर आरोपियों को नहीं बख्शा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा है कि एसपी को निर्देश दिए है कि किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा.
70 से ज्यादा लोगों को किया चिन्हिंत
ईद-मिलाद-उन-नबी त्योहार में उपद्रव करने वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि 70 से अधिक आरोपियों को चिन्हिंत भी किया है. पुलिस ने लिखित में 12 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.
- अखिलेश गौर, CSP, जबलपुर