जबलपुर। फर्जी जॉइनिंग लेटर लेकर जबलपुर विकास प्राधिकरण (JDA) अध्यक्ष का पद हासिल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ओमती थाना पुलिस ने बरगी पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी करीब पिछले 6 महीने से फरार था. आरोपी को बरगी से गिरफ्तार किया गया है.
फर्जी आदेश लेकर पहुंचा था JDA ऑफिस
जानकारी के मुताबिक जुलाई महीनें में अध्यक्ष पद के लिए आरोपी अब्दुल महमूद रंगरेज JDA ऑफिस पहुंचा. उसने दस्तावेज CEO को दिखते हुए अध्यक्ष पद के लिए अपनी ज्वाइनिंग मांगी. CEO को दस्तावेजो में शंका हुई तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने जब मामले की जांच की, तो पाया कि अब्दुल महमूद रंगरेज के पास जो दस्तावेज है वो फर्जी है.
धारा 420 के तहत मामला था दर्ज
ओमती पुलिस ने फर्जी जेडीए अध्यक्ष अब्दुल महमूद रंगरेज के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया था. उसकी तलाश भी शुरू कर दी थी. इस दौरान पुलिस ने कई बार अब्दुल महमूद रंगरेज के घर पर छापा मारा लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाता था.
पढ़ें- भारत बंद: मनाही के बाद भी सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, दिग्विजय बोले- कर लें गिरफ्तार
संयुक्त कार्रवाई में हुआ गिरफ्तार
फर्जी जेडीए अध्यक्ष की ओमती थाना पुलिस बीते 6 महीने से लगातार तलाश कर रही थी. इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि अब्दुल महमूद बरगी के एक गांव में छिपा हुआ है. इस जानकारी के बाद ओमती पुलिस ने बरगी पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद बरगी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ओमती पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.