ETV Bharat / state

जबलपुर: तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 9:49 AM IST

जबलपुर पुलिस ने तीन अलग-अगल मामलों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। शहर में तीन अलग-अगल मामलों में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबलपुर के संजीवनी नगर पुलिस ने चाकूबाजी के दो अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तर किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 307 का मामला दर्ज था. वहीं खमरिया थाना पुलिस ने शातिर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है. इसके साथ ही गड़ा इलाके पुलिस ने अवैध नशे का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

चाकूबाजी में 4 आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर संजीवनी नगर थाना अंतर्गत नब्बे क्वाटर क्षेत्र में आदतन 4 अपराधियों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी फरार हैं. सीएसपी आलोक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 90 क्वाटर स्थित दो बाइक की भिड़ंत होने के बाद विशाल ,शानू,और उसके दो साथियों ने मिलकर अभिषेक पटेल,शिवम पटेल,और समीम खान के ऊपर चाकुओं से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए थे.

वहीं अन्य घटना में संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में चाट फुल्की खाने आये युवकों से पैसे मांगना दुकान संचालक को महंगा पड़ गया. चार युवकों द्वारा पहले तो दुकान संचालक की दुकान से चाट और फुल्की खाई. वहीं जब सूरज केसरवानी ने युवकों से पैसे मांगे तो विवाद करते हुए युवकों ने दुकान संचालक के ऊपर चाकू से हमला कर फरार हो गए. वहीं पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बाइक चोर गिरफ्तार

Bike thief arrested
बाइक चोर गिरफ्तार

जबलपुर की खमरिया थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान समीर ऊर्फ अबरार और अनिल को बाइक के साथ पकड़ा और पूछताछ की. पूछताछ में युवक से कागज मांगे गए तो उसके पास कुछ नहीं था. जांच में पता चला कि है बाइक चोरी की थी. इसके बाद पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने गोहलपुर, रांझी, ओमती और आधारताल इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला. आरोपियों ने बताया कि वह चोरी करने के बाद इन गाड़ियों को कबाड़ी के पास बेच देते थे. जिसके बाद कबाड़ी उन गाड़ियों को काटकर कबाड़ में बेच देता था. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन बाइक भी जब्त की है.

अवैध नशे का कारोबार करने वाले गिरफ्तार

Drug trader arrested
नशे का कारोबार करने वाले गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध नशे का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने शराब के साथ नशीली दवाइयां भी जब्त की हैं.

जबलपुर। शहर में तीन अलग-अगल मामलों में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबलपुर के संजीवनी नगर पुलिस ने चाकूबाजी के दो अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तर किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 307 का मामला दर्ज था. वहीं खमरिया थाना पुलिस ने शातिर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है. इसके साथ ही गड़ा इलाके पुलिस ने अवैध नशे का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

चाकूबाजी में 4 आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर संजीवनी नगर थाना अंतर्गत नब्बे क्वाटर क्षेत्र में आदतन 4 अपराधियों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी फरार हैं. सीएसपी आलोक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 90 क्वाटर स्थित दो बाइक की भिड़ंत होने के बाद विशाल ,शानू,और उसके दो साथियों ने मिलकर अभिषेक पटेल,शिवम पटेल,और समीम खान के ऊपर चाकुओं से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए थे.

वहीं अन्य घटना में संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में चाट फुल्की खाने आये युवकों से पैसे मांगना दुकान संचालक को महंगा पड़ गया. चार युवकों द्वारा पहले तो दुकान संचालक की दुकान से चाट और फुल्की खाई. वहीं जब सूरज केसरवानी ने युवकों से पैसे मांगे तो विवाद करते हुए युवकों ने दुकान संचालक के ऊपर चाकू से हमला कर फरार हो गए. वहीं पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बाइक चोर गिरफ्तार

Bike thief arrested
बाइक चोर गिरफ्तार

जबलपुर की खमरिया थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान समीर ऊर्फ अबरार और अनिल को बाइक के साथ पकड़ा और पूछताछ की. पूछताछ में युवक से कागज मांगे गए तो उसके पास कुछ नहीं था. जांच में पता चला कि है बाइक चोरी की थी. इसके बाद पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने गोहलपुर, रांझी, ओमती और आधारताल इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला. आरोपियों ने बताया कि वह चोरी करने के बाद इन गाड़ियों को कबाड़ी के पास बेच देते थे. जिसके बाद कबाड़ी उन गाड़ियों को काटकर कबाड़ में बेच देता था. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन बाइक भी जब्त की है.

अवैध नशे का कारोबार करने वाले गिरफ्तार

Drug trader arrested
नशे का कारोबार करने वाले गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध नशे का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने शराब के साथ नशीली दवाइयां भी जब्त की हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.