जबलपुर। एक ओर राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है, वहीं दूसरी ओर माफिया जैसे रक्तबीज बन गए हैं. रेत माफिया प्रशासन की सख्त कार्रवाई के बाद भी उत्खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. सोमवार को पनागर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिरन नदी से हो रहे अवैध रेत खनन पर कार्रवाई की, जहां मोटर बोट में हाई-फाई डिवाईस लगाकर अवैध रूप से रेत निकाली जा रही थी.
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने हाई-फाई डिवाइस लगी हुई 02 मोटर बोट तथा 16 ड्रम एवं 15-15 फिट के 7 लोहे के पाईप जब्त किए गए हैं. जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रूपये है.
पुलिस ने मौके पर मौजूद एक मजदूर से जब पूछताछ की तो पता चला कि दोनों मोटर बोट दीपू पटेल निवासी सिंगलदीप की हैं, जो लंबे समय से अवैध रेत का खनन कर रहा है. बहरहाल पुलिस ने तत्काल टीम लगाकर आरोपी दीपू को हिरासत में ले लिया है.
बता दें पनागर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की हिरन नदी के इमलिया घाट में मोटर बोट में हाई-फाई डिवाईस लगाकर रेत निकाली जा रही है, जिस पर तत्काल थाना प्रभारी आरके सोनी स्टाफ को लेकर घाट पर पहुंचे, जहां घेराबंदी करते हुये रेत निकालने वालों को पकड़ने का प्रयास किया गया. इस दौरान वहां काम कर रहे मजदूर भाग निकले.