जबलपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर कई सवालिया निशाना खड़े करते हुए टवीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किए हैं. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई ने अपने ट्वीट के माध्यम से सीएम शिवराज सिंह चौहान का ध्यानाकर्षण कराते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में हो रही ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर रोक लगाएं, यह बात उन्होंने महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की खपत से जोड़कर लिखा है.
सीएम शिवराज सिंह से 'सवाल'
जबलपुर से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया हैं. अब उन्होंने प्रदेश में हो रही ऑक्सीजन की कमी को लेकर अपनी ही सरकार का घेराव किया है, साथ ही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह से इसको लेकर सवाल पूछा हैं. पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने ट्वीट करते हुए लिखा की - प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, कृपया ध्यान दें. अप्रैल के प्रथम सप्ताह में महाराष्ट्र में 50000 मरीज थे और ऑक्सीजन 457 मेट्रिक टन खर्च हुई है. वहीं मध्यप्रदेश में 5000 मरीजों पर 732 मेट्रिक टन ऑक्सीजन खर्च क्यों हुई है.
-
प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी है मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी कृपया ध्यान दें अप्रैल के प्रथम सप्ताह में महाराष्ट्र में 50000 मरीज थे और ऑक्सीजन 457 मेट्रिक टन खर्च हुई है वहीं मध्यप्रदेश में 5000 मरीजों पर 732 मेट्रिक टन ऑक्सीजन खर्च क्यों हुई?
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) April 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी है मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी कृपया ध्यान दें अप्रैल के प्रथम सप्ताह में महाराष्ट्र में 50000 मरीज थे और ऑक्सीजन 457 मेट्रिक टन खर्च हुई है वहीं मध्यप्रदेश में 5000 मरीजों पर 732 मेट्रिक टन ऑक्सीजन खर्च क्यों हुई?
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) April 14, 2021प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी है मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी कृपया ध्यान दें अप्रैल के प्रथम सप्ताह में महाराष्ट्र में 50000 मरीज थे और ऑक्सीजन 457 मेट्रिक टन खर्च हुई है वहीं मध्यप्रदेश में 5000 मरीजों पर 732 मेट्रिक टन ऑक्सीजन खर्च क्यों हुई?
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) April 14, 2021
ICU में पहुंची बिल्ली, चट कर दिया कोरोना संक्रमित मरीजों का खाना
जिला प्रशासन पर आरोप
मध्यप्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा हैं. यहां आए दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. हालात ये है कि अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत शुरू हो गई हैं. कई अस्पताल ऐसे है कि जहां ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मच रहा हैं. इसी बीच पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने ये ट्वीट करके सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया हैं. इससे पहले भी पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रप की बैठक में जिला प्रशासन पर आरोप लगाए थे. उन्होंने जबलपुर में प्रशासन पर मौत के आकड़े छुपाने की बात कही. इतना ही नहीं जब मुख्यमंत्री ने उन्हें टोका- अजय, सभी जिलों के साथ बात करना हैं. ऐसे में जरूरी सुझाव हों तो दें। इस पर विश्नोई ने कहा- यदि आप सच नहीं सुनना चाहते, 'तो मैं चुप हो जाता हूं'.