जबलपुर। शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. जबलपुर के शहपुरा ब्लॉक के सिहोदा ग्राम पंचायत से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां पंचायत ने वैक्सीनेशन नहीं करवाने वालों को सरकारी योजना का लाभ न देने का आदेश निकाला है.
वैक्सीनेशन नहीं तो योजनाओं का लाभ नहीं
जबलपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर सिहोदा ग्राम पंचायत में यह मामला सामने आया है. ग्रामा पंचायत के आदेश के अनुसार ग्रामीणों को सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए वैक्सीनेशन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. ग्रामा पंचायत के इस आदेश का ही असर है कि 1200 आबादी वाले गांव में 85 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है. पंचायत के सह सचिव और सरपंच का कहना है कि सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों के बाद लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे थे, ऐसे में लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरुक करने के लिए पंचायत ने ये फैसला लिया था.
आसपास की ग्रांम पंचायतों ने भी ली सीख
बताया जा रहा है कि पहले तो पंचायत के फैसले को आसपास की ग्राम पंचायतों ने तुगलकी फरमान बताया था लेकिन इस फैसले का जब परिणाम सामने आया तो अब आसपास की ग्राम पंचायतों में भी इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं. सिहोदा गांव के लोगों ने भी अपनी ग्राम पंचायत के फैसले का स्वागत किया है.