जबलपुर। शहर में कोरोना का एक और पॉजिटिव मरीज मिल गया है. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या अब 6 हो गई है. ये मरीज भी ज्वेलर्स की दुकान में कर्मचारी के तौर पर काम करता है. फिलहाल जबलपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित 6 पॉजिटिव मरीज और 17 संदिग्ध हैं, इनमें से 6 मरीज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हैं. 5 संदिग्ध मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड में हैं.
वहीं 4 संदिग्ध को जिला अस्पताल रखा गया है और बाकी सुख सागर मेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन में है. जिला प्रशासन का कहना है कि, जिन लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है या आगे रखा जाएगा उनके घर के बाहर स्टांपिंग की जाएगी और जरूरत पड़ेगी तो ऐसे लोगों को सुरक्षा भी मुहैया करवाई जाएगी.
शहर में बनाए गए कमांड सेंटर
जबलपुर में एक कमांड सेंटर भी स्थापित किया गया है, जिसमें 181 और 104 नंबरों से संपर्क किया जा सकता है. इन नंबरों पर फोन करके आम आदमी कोरोना से संबंधित सभी किस्म की जानकारियां ले सकते हैं, इलाज की जानकारी और अपने आसपास संदिग्धों की जानकारी दे सकता है.
इसके अलावा कमांड सेंटर में 15 नई लाइनें और डाली जा रही हैं, ताकि लोग कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी और इलाज तथा दूसरी सुविधाओं की जानकारी आसानी से ले सके.
वहीं प्रशासन का कहना है कि, 'स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. केवल बंद में प्रशासन का सहयोग करना है, जबलपुर जिला प्रशासन ने बंद को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है. नए कमांड सेंटर से जिले से बाहर जाने या अंदर आने के लिए व्यवसायिक वाहनों को अनुमति भी दी जाएगी'.