जबलपुरः सांसद राकेश सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने यह जानकारी ट्विटर के जरिए शेयर की. उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आने वाले लोगों से अपील है कि वह भी अपनी कोरोना जांच करवा लें.
शनिवार को ली थी अधिकारियों की बैठक
बता दें कि सांसद राकेश सिंह बीते तीन दिनों से लगातार जबलपुर में सक्रिय थे. शनिवार को उन्होंने दिशा की बैठक भी ली थी, जिसमें तमाम अधिकारी शामिल हुए थे. इसके साथ ही सांसद राकेश सिंह एक सब स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ेंः सांसद राकेश सिंह के बंगले पर पहुंचने से पहले NSUI कार्यकर्ता गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही सांसद राकेश सिंह ने कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाई थी. अब सवाल यह भी उठ रहा है की वैक्सीन लगने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव कैसे आई. हालांकि जबलपुर में इसके पहले भी वैक्सीनेशन करवाने के बाद भी स्वास्थ्य मंत्री अजय बिश्नोई पॉजिटिव निकले थे. फिलहाल सांसद राकेश सिंह ने स्वयं को घर पर ही आइसोलेट किया है.