जबलपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी की मशीन में जो भी जाता है, उसके दाग धुल जाते हैं. जो भारतीय जनता पार्टी सिंधिया खानदान को भर-भर के गालियां देती थी, आज उन्हीं के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में आ रहे हैं. क्या अब सिंधिया खानदान का दोष खत्म हो गया. दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में अपराधियों को चुनाव मैदान में उतारा है.
वीडी शर्मा ने ये आरोप लगाया : वीडी शर्मा का कहना है कि कांग्रेस ने 140 अपराधियों को टिकट दी है. नकुलनाथ का नाम लेकर आरोप लगाया है कि यह परिवारवाद का जीता जागता सबूत है कि मध्य प्रदेश में एक ही परिवार कांग्रेस की राजनीति कर रहा है. शर्मा के आरोपों पर जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी में कई ऐसे नेता हैं, जिन्हें गंभीर अपराधों में सजा तक हो चुकी है. कई नेता ऐसे हैं जिन पर गंभीर मामलों में मुकदमे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि 96 भाजपा सांसद ऐसे हैं, जिन पर गंभीर अपराधों के आरोप हैं. ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस पर आरोप नहीं लगना चाहिए.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कांग्रेस ने ये जवाब दिया : कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने जबलपुर के एमएलबी स्कूल में बनने वाले स्ट्रांग रूम को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में बनाए जाने पर सवाल खड़े किए. क्योंकि जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के ससुर कुलपति हैं. ऐसे में चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. हालांकि वीडी शर्मा ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया था और चुनाव आयोग की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त ने जवाब दिया है कि कांग्रेस किसी बात से ना डरे और इमारत सरकार की होती है.