जबलपुर। सोशल मीडिया से बने दोस्तों से आपको भी चौकन्ना रहने की जरुरत है. जबलपुर में एक रिटायर्ड अधिकारी की सोशल मीडिया के जरिए दो लोगों से दोस्ती होती है और फिर मेल मुलाकातों का दौर बढ़ता है.एक रात कोल्ड ड्रिंक्स में बेहोशी की दवा मिलाकर पिला दी और फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का सिलसिला. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
69 लाख रुपये हड़प लिए: भारतीय जीवन बीमा निगम में एडीएम पद से रिटायर हुए अधिकारी से 69 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है.दो साल पहले अधिकारी की सोशल मीडिया के द्वारा दो लोगों से दोस्ती हुई थी और दोनों ने उन्हें पहले बेहोश किया फिर अश्लील तस्वीरें निकालीं और फिर धीरे-धीरे 69 लाख रुपये हड़प लिए.
शिकायत में किसका नाम: रिटायर्ड अधिकारी ने जबलपुर के मदन महल थाने में एक शिकायत की है. इस शिकायत में उन्होंने बताया कि 2 साल पहले सोशल मीडिया के जरिए उनकी पहचान गोटेगांव के दो लोगों से हुई थी. जिसमें एक का नाम प्रदीप पटेल और दूसरे का नाम विक्रम सिंह ठाकुर था. सोशल मीडिया के जरिए हुई पहचान के बाद इन लोगों ने आपस में मुलाकात की. इसी मुलाकात के दौरान प्रदीप पटेल और विक्रम सिंह ठाकुर ने कोल्ड ड्रिंक में एक बेहोश करने वाली दवा मिलाकर फरियादी को बेहोश कर दिया था और इसके बाद उनके कई अश्लील फोटो निकाल लिए और वीडियो भी बनाए. इन्हीं वीडियो और फोटो के जरिए उन्हें बीते 2 सालों से लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था. जिसमें अब तक इस अधिकारी से 69 लाख रुपये हड़प लिए.
ये भी पढ़ें: |
क्या कहना है पुलिस का: एडिशनल एसपी प्रियंका शुक्ला का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि यह अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं. दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.
इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मेल मुलाकात पर सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि सोशल मीडिया में हम जिन लोगों को नहीं जानते उनसे दोस्ती कर लेते हैं और बाद में इस तरह के मामले सामने आते हैं.तो आप भी सोशल मीडिया के ऐसे दोस्तों से मेल मुलाकात ज्यादा बढ़ाने से पहले अच्छे से सोच समझ लें.