जबलपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ जबलपुर के ओमती थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि "दिग्विजय सिंह पूर्व सरसंघचालक गोलवलकर के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं." भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि "दिग्विजय सिंह को जबलपुर में नहीं घुसने देंगे और जबलपुर आएंगे तो उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
गोलवलकर पर सियासत: कांग्रेस सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने टि्वटर अकाउंट में आरएसएस के पूर्व सरसंघचालक माधवराव सदाशिव गोलवलकर के फोटो के साथ एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा हुआ था कि मैं सारे जीवन अंग्रेजों की गुलामी करने को तैयार हूं. लेकिन मुझे ऐसी आजादी नहीं जो दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों को बराबरी का अधिकार देते हो. हमें ऐसी आजादी नहीं चाहिए. इसके बाद मध्यप्रदेश में गोलवलकर को लेकर राजनीति गरमा गई. जबलपुर भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में ओमती थाने में पहुंचकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह खिलाफ आपत्ति दर्ज की.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कांग्रेस की सोच नीच: भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि "दिग्विजय सिंह हमेशा से ही अनर्गल बयानबाजी एवं टिप्पणी करके समाज में वैमनस्यता फैलाने का कार्य करते हैं. इनके लिए आतंकी ओसामा "जी" हो जाते हैं. देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले देशभक्तों को नीचा दिखाने का कार्य सदैव से किया जाता है. हिंदुओं की भावना को आहत करना और हिंदुओं के विरोध में बयान देना इनकी और कांग्रेस पार्टी की घृणित मानसिकता को दर्शाता है. दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई होना चाहिए. आने वाले समय में जब भी दिग्विजय सिंह जबलपुर आयेंगे तो भारतीय जनता युवा मोर्चा उनका कड़ा विरोध करने का कार्य करेगा. उन्हें संस्कारधानी की पावन भूमि में घुसने नहीं दिया जायेगा."