जबलपुर। जबलपुर में होने वाली भर्ती में अनूपपुर, बालाघाट, डिंडौरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली और उमरिया जिले के करीब 70 हजार पंजीकृत उम्मीदवार हिस्सा लेंगे. सेना और नागरिक प्रशासन ने रैली के लिए बुनियादी व्यवस्था कर रखी हैं. जिला प्रशासन इन रैलियों को लेकर तमाम व्यवस्थाएं कर रहा है, लेकिन सेना में भर्ती होने का सपना लिए जबलपुर पहुंचे युवा इन व्यवस्थाओं से संतुष्ट नहीं हैं.
बारिश के मौसम में युवा परेशान : बारिश का मौसम होने की वजह से भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने आए युवाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर की सड़कों पर युवा खुले आसमान के नीचे रात काटने को मजबूर हैं. इस भर्ती प्रकिया के दौरान अग्निवीर जनरल डयूटी, अग्निवीर तकनीकी,अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर, तकनीकी ट्रेड्समैन की भर्ती प्रक्रिया की जा रही है. इस चरण में पुरुषों का शारीरिक परीक्षण हो रहा है.
ये है भर्ती की प्रक्रिया : अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में फिजिकल और मेडिकल होगा. इसके बाद लिखित परीक्षा होगी. 15 से 25 सितंबर के बीच फिजिकल और मेडीकल परीक्षण होगा. फिजिकल टेस्ट में 1600 मीटर की दौड़, बीम (पुलअप), जिकजेक और लंबी कूद होगी. दौड़ और बीम में अंक निर्धारित किए गए हैं, जबकि शेष इवेंट क्वालीफाइंग हैं. लंबी कूद में 9 फीट का गड्ढा पार करना पड़ेगा. क्लर्क और टेक्निकल पदों के लिए फिजिकल टेस्ट केवल क्वालीफाइंग रहेंगे.
'अग्निवीर' बनने को बेताब युवा, कहा- टैंक देखकर मिलती है एनर्जी, सेना की वर्दी पहनना गर्व की बात
युवाओं ने बताई मजबूरी : इस चरण में उत्तीर्ण होने वाले युवाओं को लिखित परीक्षा देना होगी. इसके लिए तारीखों का ऐलान बाद में होगा. भर्ती होने आए कैंडीडेट संजय पटेल, शिवम पाठक, स्नेह तिवारी ने बताया कि इस योजना में उन्हें फिलहाल भविष्य तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन पिछले कई सालों से भर्ती प्रक्रिया ना होने से और बेरोजगारी बढ़ने के कारण वह इस योजना का लाभ उठाने के लिए आए हैं.